Dussehra Puja: दशहरा पूजा पर चाहती हैं ग्रेसफुल लुक तो देबिना बनर्जी की ये स्टाइल करें ट्राई

dussehra
Dussehra Puja Look: दशहरे की पूजा में अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो टीवी की मां सीता की तरह तैयार हों। यहां उसके लिए आपको कुछ विकल्प दिए जा रहे हैं।

Dussehra 2025 try these ethnic looks inspired by debina bonnerjee
Dussehra – फोटो : instagram

Dussehra Puja Look: दशहरा का त्योहार हिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है। इस दिन लोगों के घरों में पूजा-अर्चना होती है। बात जब पूजा की हो रही है तो महिलाओं का सजना-संवरना तो बनता है। अगर आप इस बार दशहरा पूजा में एक सादगी भरा, पारंपरिक लेकिन आकर्षक लुक अपनाना चाहती हैं, तो टीवी की मां सीता यानी कि लोकप्रिय देबिना बनर्जी के स्टाइल से प्रेरणा लेना आपके लिए बेहतर रहेगा।

देबिना के जैसा लुक पारंपरिक साड़ी, हल्का मेकअप और प्राकृतिक बालों की स्टाइल आपको एक परफेक्ट, क्लासिक और मॉडर्न टच देगा। आप भी इस दशहरा पूजा में देबिना बनर्जी की तरह सादगी और गरिमा के साथ अपनी पहचान बना सकती हैं। उनके इस स्टाइल से प्रेरित होकर आप न केवल पूजा में बल्कि अन्य पारिवारिक आयोजनों में भी आकर्षक दिखेंगी।

Dussehra 2025 try these ethnic looks inspired by debina bonnerjee
पीले रंग की साड़ी – फोटो : instagra

पीले रंग की साड़ी

पीला रंग हर त्योहार के मौके के लिए सबसे परफेक्ट माना जाता है। इसलिए आप दशहरे के मौके पर पीले रंग की ऐसी साड़ी पहन सकती हैं। ये पीले रंग की साड़ी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज पहनें, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे। खूबसूरत सी ज्वेलरी आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगी, लेकिन इसके साथ मेकअप हल्का रखें।

Dussehra 2025 try these ethnic looks inspired by debina bonnerjee
पीच रंग की साड़ी – फोटो : instagram
पीच रंग की साड़ी
पीले रंग की साड़ी नहीं पहननी है तो ऐसी पीच रंग की साड़ी आप दशहरा पूजा में कैरी कर सकती हैं। दशहरा पूजा में ऐसी साड़ी खूबसूरत लगेगी। इसके साथ बालों में स्लीक बन लगाते हुए उसमें गजरा लगाएं। माथे पर बिंदी आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकती है। 

Dussehra 2025 try these ethnic looks inspired by debina bonnerjee
शरारा-कुर्ता – फोटो : instagram
प्री ड्रेप्ड साड़ी
यदि साड़ी पहनना नहीं आता, लेकिन साड़ी पहनने का मन है तो दशहरा पूजा के मौके पर आप ऐसी गुलाबी रंग की प्री ड्रेप्ड साड़ी कैरी कर सकती हैं। ऐसी साड़ी को पहनने के लिए आपको मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इसके साथ भी बालों को कर्ल करके बन बनाएं। ये लुक भी देखने में काफी प्यारा लगता है।

Dussehra 2025 try these ethnic looks inspired by debina bonnerjee
शरारा-कुर्ता – फोटो : instagram

शरारा-कुर्ता

साड़ी पहनने का मन नहीं है, लेकिन सूट भी नहीं पहनना तो बिना दुपट्टे वाला ऐसा शरारा-कुर्ता कैरी करें। ये देखने में कमाल का लगता है। ऐसे शरारा कुर्ता के साथ बालों को कर्ल करके पोनीटेल बनाएं। अगर कर्ल नहीं करना चाहती हैं तो बालों में आप ब्रेड्स बनाकर भी पोनीटेल आप बना सकती हैं।

Dussehra 2025 try these ethnic looks inspired by debina bonnerjee
प्लाजो-टॉप – फोटो : instagram
प्लाजो-टॉप
यदि आप कुछ एकदम अलग सा पहनना चाहती हैं तो घेर वाला प्लाजो और क्रॉप टॉप आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगा। ये इंडो वेस्टर्न लुक है, जिसे आप दशहरा पूजा में कैरी कर सकती हैं। ऐसे आउटफिट के साथ हाई बन बनाकर अपना लुक पूरा करें। कानों में मैचिंग इयररिंग्स आपकी खूबसूरती को बढ़ा देंगे।

Share it :

End