DUSU चुनाव 2025: 12 साल में NSUI सिर्फ 2 बार जीती अध्यक्ष पद, ABVP का दबदबा बरकरार

68cd26bfdd409-du-former-presidents-list-194738170-16x9

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं और इस बार भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बाज़ी मार ली है। ABVP ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव जैसे तीन अहम पद अपने नाम किए, जबकि NSUI को सिर्फ उपाध्यक्ष की कुर्सी से संतोष करना पड़ा।

पिछले 12 सालों पर नज़र डालें तो NSUI अध्यक्ष पद पर सिर्फ दो बार जीत दर्ज कर पाई है। साल 2017 में रॉकी तुसीद और 2024 में रौनक खत्री NSUI के उम्मीदवार के तौर पर अध्यक्ष बने थे। इसके अलावा हर बार ABVP ने ही यह पद अपने कब्ज़े में रखा।

2025 के चुनाव में अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान ने NSUI उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद NSUI के राहुल झांसला के नाम रहा, जबकि सचिव और संयुक्त सचिव की कुर्सियाँ भी ABVP ने अपने पास रखीं।

करीब 39% मतदान के साथ हुए इस चुनाव में लगभग 2.75 लाख छात्रों को वोट डालने का अधिकार था। परिणामों ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में ABVP की पकड़ अब भी मज़बूत है, जबकि NSUI को सीमित सफलता ही मिल रही है।

Share it :

End