इटावा। बसरेहर क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब एक घंटे चली मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके दो साथी भाग जाने में सफल रहे। दोनों गिरफ्तार बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

पुलिस ने उनसे चोरी की गई भैंस पिकअप वाहन, हथियार व कारतूस बरामद किए हैं। शहर के फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के नगला भिखन गांव से मंगलवार रात को हुई चोरी के बाद यह बदमाश पिकअप वाहन से भैंंस को लेकर जा रहे थे।

पुलिस ने इन्हें रम्पुरा गांव के पास रोका तो इन लोगों ने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे दोनों के दोनों पैरों में गोलियां लगीं। गिरफ्तार बदमाशों में चांद मियां पुत्र टैनी उम्र 26 वर्ष निवासी चमन नगरिया अलीगंज जनपद एटा व आरिश पुत्र शानू अंसारी निवासी अलीगंज एटा हैं। इनके पास से चोरी का पिकअप वाहन, भैंस, दो तमंचे व तीन कारतूस बरामद किए गए हैं।