Fashion Tips: AI के साड़ी लुक को करें असल में रिक्रिएट, एडिटेड फोटो से ज्यादा खूबसूरत लगेंगी आप

saree-look_

Recreate AI Saree Look In Real: सोशल मीडिया पर आजकल लड़कियां एआई की मदद से अपनी फोटोज एडिट कर रही हैं। जबकि उस साड़ी लुक को आप असल में भी क्रिएट कर सकती हैं।

Nano Banana AI Saree look easy tips to recreate AI saree look in real in hindi
AI के साड़ी लुक को करें असल में रिक्रिएट – फोटो : instagram

Recreate AI Saree Look In Real: आजकल सोशल मीडिया पर AI जनरेटेड फोटोज का जबरदस्त ट्रेंड देखने को मिल रहा है। खासकर लड़कियां अपनी तस्वीरों को एआई की मदद से एडिट करवा रही हैं, जिसमें वे खूबसूरत साड़ी पहनकर किसी फिल्मी हीरोइन जैसी नजर आती हैं। लेकिन अगर आपको एआई का इस्तेमाल नहीं आता या फिर आप अपनी तस्वीर को एडिट करना नहीं चाहती हैं, तो इस लुक को असल में रिक्रिएट करें।

जी हां, थोड़ी समझदारी और स्टाइलिंग के साथ आप इन खूबसूरत लुक्स को रियल लाइफ में भी बखूबी अपना सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे AI वाले साड़ी लुक को आप हकीकत में भी उतनी ही ग्रेस और एलिगेंस के साथ कैरी कर सकती हैं। तो बस तैयार हो जाइए, अपनी अगली फोटो एडिट करने की बजाय असल में वही लुक अपनाने के लिए….

Nano Banana AI Saree look easy tips to recreate AI saree look in real in hindi
साड़ी की फैब्रिक का सही चुनाव करें – फोटो : instagram
साड़ी की फैब्रिक का सही चुनाव करें

अगर आप एआई वाला लुक रिक्रिएट करने का प्लान कर रही हैं तो सबसे पहले सही साड़ी का चयन करें। AI में दिखाई गई साड़ियां अक्सर सॉफ्ट फैब्रिक की होती हैं। सॉफ्ट फैब्रिक में जॉर्जेट, सिल्क या ऑर्गेंजा को गिना जाता है। जब आप एआई वाले फैब्रिक का ही इस्तेमाल करेंगी तो ही ये अच्छा दिखेगा।

Nano Banana AI Saree look easy tips to recreate AI saree look in real in hindi
ब्लाउज डिजाइन पर दें ध्यान – फोटो : instagram
कलर टोन और प्रिंट मैच करें

AI लुक्स में बहुत सटीक कलर पैलेट होती है। आप अपनी स्किन टोन के अनुसार पेस्टल, डीप रेड या रॉयल ब्लू जैसे रंग चुनें। ध्यान रखें कि इसका प्रिंट भी हल्का होना चाहिए, क्योंकि शिफॉन की साड़ी का प्रिंट काफी हल्का होता है।

Nano Banana AI Saree look easy tips to recreate AI saree look in real in hindi
ब्लाउज डिजाइन पर दें ध्यान – फोटो : instagram
ब्लाउज डिजाइन पर दें ध्यान

वैसे तो ज्यादातर लड़कियों के एआई साड़ी लुक में प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज होता है, जो ज्यादातर हर महिला के पास होता ही है। लेकिन आपके पास अगर स्लीवलेस ब्लाउज नहीं है तो प्लेन हाफ स्लीव ब्लाउज का भी आप चयन कर सकती हैं। ये भी देखने में कमाल का लगता है।

Nano Banana AI Saree look easy tips to recreate AI saree look in real in hindi
ज्वेलरी और एक्सेसरीज से करें बैलेंस – फोटो : instagram
ज्वेलरी और एक्सेसरीज से करें बैलेंस

एआई लुक्स में ज्वेलरी अक्सर मिनिमल या स्टेटमेंट होती है। इसलिए असल में भी आप कानों में झुमके और हाथों में एक कड़ा या वॉच रखें। अगर आप असल में हैवी ज्वेलरी कैरी कर लेंगी तो आपका लुक एआई जैसा नहीं लगेगा।

Nano Banana AI Saree look easy tips to recreate AI saree look in real in hindi
मेकअप भी हो सिंपल – फोटो : Adobe stock
मेकअप भी हो सिंपल

AI लुक्स में अक्सर ड्यूई स्किन मेकअप किया जा रहा है। आप भी असल में वही करें। बस ध्यान रखें कि आपका मेकअप ज्यादा डार्क या हैवी न हो। ये आपका लुक पूरी तरह से बिगाड़ सकता है।

Nano Banana AI Saree look easy tips to recreate AI saree look in real in hindi
बालों को रखें खुला – फोटो : instagram
बालों को रखें खुला

एआई की तरह ही अपने बालों को खुला करके सॉफ्ट कर्ल करें। सॉफ्ट कर्ल असल में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इसमें कुछ अलग एड करने की जरूरत नहीं है, आपको बस एआई की तरह ही अपने बालों में कान के पास एक बड़ा सा फूल एड करना है।

Share it :

End