अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) की महायोजना-2031 में बाईपास को रिंग रोड के रूप में मंजूरी मिली थी। इसके लिए पांच एजेंसियों ने डीपीआर तैयार की थी।
अलीगढ़ के भांकरी-बौनेर से होकर गुजरने वाली रिंग रोड का निर्माण कार्य अगस्त 2026 में शुरू हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गुरुग्राम की एक एजेंसी को डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने की जिम्मेदारी दे दी है। पांच एजेंसियों ने डीपीआर के लिए आवेदन किया था। निर्माण में 175 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे।
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) की महायोजना-2031 में बाईपास को रिंग रोड के रूप में मंजूरी मिली थी। इसके लिए पांच एजेंसियों ने डीपीआर तैयार की थी। इसमें गुरुग्राम की एजेंसी की डीपीआर पर एनएचएआई ने मुहर लगा दी है। एजेंसी को मार्च 2026 तक डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बाद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को डीपीआर भेजा जाएगा। धनराशि आवंटित होते ही कंस्ट्रक्शन कंपनी तय हो जाएगी।
इन जगहों से होकर गुजरेगी रिंग रोड
रिंग रोड अलीगढ़-कानपुर जीटी रोड पर पनैठी से शुरू होकर-ओजोन सिटी रोड-रामघाट रोड-पंचशील कॉलोनी रोड-अनूपशहर रोड-अलीगढ़-गाजियाबाद जीटी रोड-मथुरा बाईपास रोड से होकर गुजरना है।
रिंग रोड का डीपीआर तैयार करने के लिए गुरुग्राम की एक एजेंसी का नाम फाइनल हो गया है। एजेंसी मार्च 2026 तक डीपीआर तैयार करेगी। डीपीआर को मंत्रालय भेजा जाएगा। धनराशि मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।