
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गुरुवार सुबह एक भयानक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। यह दुर्घटना सासनी थाना क्षेत्र के समामई गांव के पास हुई, जब रोडवेज बस और मिल्क टैंकर की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को सासनी के सरकारी अस्पताल और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा ओवरटेकिंग की कोशिश के दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि बस में करीब 20 यात्री सवार थे जो अलीगढ़ से आगरा जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रहे मिल्क टैंकर से जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सासनी थाने की पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क किनारे कराया और यातायात बहाल किया।
पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।