Health Tips: उमस वाली गर्मी में इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना पड़ सकते हैं बीमार

dehydration-water

अक्सर लोग मानसून में चिपचिपी गर्मी की वजह से परेशान रहते हैं। दरअसल, ये गर्मी आपके संपूर्ण सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है। इसलिए इस मौसम में सभी लोगों को कुछ विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

monsoon tips Take special care of these things in the humid heat otherwise you may fall ill
उमस वाली गर्मी – फोटो : Adobe Stock

Health in Humid Summer: मानसून का मौसम अपने साथ भले ही राहत भरी बारिश लाता है, लेकिन इसी मौसम में उमस और चिपचिपी गर्मी भी देखने को मिलती है। इस तरह की मौसम की स्थिति में हमारा शरीर बहुत जल्दी थक जाता है और कई तरह की बीमारियों का शिकार हो सकता है। उमस वाली गर्मी में पसीना बहुत आता है, लेकिन हवा में नमी ज्यादा होने के कारण वह सूख नहीं पाता, जिससे शरीर का तापमान बढ़ जाता है। इस स्थिति में डिहाइड्रेशन, हीट एग्जॉशन, फंगल इंफेक्शन और पेट से जुड़ी समस्याएं आम हो जाती हैं।

इसलिए इस मौसम में अपनी सेहत का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। थोड़ी सी भी लापरवाही आपको बीमार कर सकती है। इस मौसम में अपनी दिनचर्या और खान-पान में कुछ छोटे-मोटे बदलाव करके आप खुद को स्वस्थ रख सकते हैं। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं कि इस उमस भरी गर्मी से बचने के लिए किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि आप बिना किसी परेशानी के इस मौसम का आनंद ले सकें।

monsoon tips Take special care of these things in the humid heat otherwise you may fall ill
डिहाइड्रेशन – फोटो : Freepik.com

शरीर को रखें पूरी तरह हाइड्रेटेड

उमस वाली गर्मी में पसीना ज्यादा आने से शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) हो सकती है। इसलिए दिन भर में खूब पानी पिएं। इसके अलावा नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ और ताजे फलों का जूस भी पीते रहें। ये पेय पदार्थ न केवल शरीर में पानी की कमी को पूरा करते हैं, बल्कि आवश्यक इलेक्ट्रोलाइट्स भी प्रदान करते हैं।

monsoon tips Take special care of these things in the humid heat otherwise you may fall ill
स्वस्थ आहार का करें सेवन – फोटो : Freepik.com

हल्का और आसानी से पचने वाला भोजन करें

इस मौसम में भारी और मसालेदार भोजन से बचना चाहिए। मसालेदार खाना पसीना और पेट की गर्मी को बढ़ा सकता है। इसके बजाय, हल्का और आसानी से पचने वाला भोजन खाएं, जैसे कि सलाद, दही, खिचड़ी और मौसमी सब्जियां। यह पेट को स्वस्थ रखने और पाचन संबंधी समस्याओं को दूर रखने में मदद करता है।

monsoon tips Take special care of these things in the humid heat otherwise you may fall ill
व्यक्तिगत साफ-सफाई – फोटो : Adobe Stock

साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान

उमस के कारण शरीर पर फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए व्यक्तिगत साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। दिन में कम से कम दो बार स्नान करें और ढीले, सूती कपड़े पहनें ताकि पसीना सूख सके और त्वचा को सांस लेने का मौका मिले। साथ ही गीले कपड़े पहनने से परहेज करें।

monsoon tips Take special care of these things in the humid heat otherwise you may fall ill
स्टडी रूम – फोटो : adobe stock
घर में वेंटिलेशन बनाएं रखें

अपने घर को हवादार रखें और वेंटिलेशन का ध्यान दें। बाहर जाते समय सीधे धूप के संपर्क में आने से बचें। यदि बाहर निकलना आवश्यक हो, तो अपने सिर को ढकें और हल्के रंग के कपड़े पहनें। इससे शरीर का तापमान संतुलित रहेगा और आप बीमार होने से बचे रहेंगे।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: India Views की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

Share it :

End