भारत के डिजिटल और टेक्नोलॉजी सेक्टर के सबसे बड़े इवेंट इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस (IMC) 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इवेंट से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा कीं, जो देश के टेलीकॉम और इनोवेशन सेक्टर के भविष्य को नई दिशा देंगी। बता दें कि इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस का आयोजन 8-11 अक्तूबर के बीच दिल्ली के यशोभूमि इंटरनेशनल कॉन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा।
SATCOM सर्विस पर होगा बड़ा मंथन
सिंधिया ने बताया कि सरकार पहले ही तीन SATCOM लाइसेंस जारी कर चुकी है। अब IMC 2025 में SATCOM समिट के दौरान इन सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। यह समिट उपग्रह आधारित संचार तकनीक को आम जनता तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
AI और साइबर सिक्योरिटी पर होगा खास फोकस
सिंधिया ने आगे कहा कि इस बार IMC 2025 के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट और साइबर सिक्योरिटी समिट का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा, “जितना जरूरी है टेलीकॉम के जरिए सेवाएं देना, उतना ही जरूरी है देश के 120 करोड़ यूजर्स की सुरक्षा और डेटा की रक्षा करना।”
यह पहल सरकार के उस विजन का हिस्सा है, जिसमें AI और साइबर टेक्नोलॉजी को जिम्मेदारी और सुरक्षा के साथ आगे बढ़ाने की बात कही गई है।
500 स्टार्टअप्स होंगे शामिल
सिंधिया ने बताया कि इस बार IMC के दौरान पहली बार IMC एस्पायर प्रोग्राम का आयोजन होगा, जो भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। इस प्रोग्राम में करीब 500 स्टार्टअप्स के अलावा 300 से ज्यादा वेंचर कैपिटलिस्ट्स, प्राइवेट इक्विटी प्रमोटर्स और इन्वेस्टमेंट बैंकर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक तरह से “फाइनेंसिंग एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म” की भूमिका निभाएगा, जो स्टार्टअप्स और निवेशकों को एक साथ लाने का अवसर देगा।
IMC 2025 सिर्फ एक टेक इवेंट नहीं, बल्कि भारत की डिजिटल आत्मनिर्भरता की झलक है। सिंधिया के मुताबिक, यह मंच टेलीकॉम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी और स्टार्टअप्स को एक साथ लाकर नए युग की डिजिटल साझेदारी की शुरुआत करेगा।