IND vs PAK: गावस्कर का PCB पर निशाना, बोले- प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने को लेकर हो कार्रवाई, मैच रोकने का हक नहीं

icc-pcb-asia-cup-2025-andy-pycroft-mohsin-naqvi-acc-india-vs-pakistan-handshake

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान की हरकतों पर अपनी नाराजगी जाहिर की और पीसीबी को आड़े हाथों लिया। गावस्कर ने क्या कहा, आइए जानते हैं…

Asia Cup 2025: Sunil Gavaskar Slams PCB Over Handshake Row, Media No-Show; No Excuse For Delaying The Match
नकवी, पाकिस्तान टीम और गावस्कर – फोटो : Twitter/ANI
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हैंडशेक विवाद अब भी चर्चा में है। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैच के बाद पारंपरिक हैंडशेक से इनकार कर दिया था। ग्रुप स्टेज के मुकाबले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी में औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हुए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। हालांकि आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया। अब पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इस पूरे मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की और पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया।

Asia Cup 2025: Sunil Gavaskar Slams PCB Over Handshake Row, Media No-Show; No Excuse For Delaying The Match
भारतीय ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया गया और भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया – फोटो : Twitter
‘विरोध को नजरअंदाज कर सही किया’
गावस्कर ने स्पोर्टस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘पीसीबी की शिकायत समझ से बाहर है, क्योंकि नियमों में कहीं नहीं लिखा कि हैंडशेक अनिवार्य है। अलग-अलग खेलों में कई बार ऐसा हुआ है जब टीमें मैच के बाद हैंडशेक नहीं करतीं। अगर वाकई में कोई शिकायत दर्ज की गई थी तो आईसीसी ने इस विरोध को नजरअंदाज कर सही किया।’
विज्ञापन

Asia Cup 2025: Sunil Gavaskar Slams PCB Over Handshake Row, Media No-Show; No Excuse For Delaying The Match
मोहसिन नकवी-पाकिस्तान टीम – फोटो : ANI/@ACCMedia1
प्रेस कॉन्फ्रेंस से बचने पर सवाल
गावस्कर ने सिर्फ हैंडशेक विवाद ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के अनिवार्य मीडिया इंटरैक्शन में न आने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, ‘जिस चीज पर ध्यान देना चाहिए वह है मैच से पहले की अनिवार्य प्रेस कॉन्फ्रेंस से पाकिस्तान का बचना। उन्हें कप्तान, खिलाड़ी या कोच को नहीं भेजना था, लेकिन उनके बड़े सपोर्ट स्टाफ में से कोई भी मीडिया से बात कर सकता था। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। देखना दिलचस्प होगा कि इस उल्लंघन पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं।’

Asia Cup 2025: Sunil Gavaskar Slams PCB Over Handshake Row, Media No-Show; No Excuse For Delaying The Match
सलमान आगा – फोटो : PTI
मैच को देर से शुरू करने पर नाराजगी
गावस्कर ने पाकिस्तान द्वारा यूएई के खिलाफ मैच को एक घंटे देर से शुरू करने पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, ‘सबसे गलत बात थी मैच को एक घंटे तक रोकना। अगर पीसीबी को मैच रेफरी से कोई शिकायत थी, तो उनके पास भारत से हारने के बाद पूरे दो दिन थे और तब वे यह मुद्दा उठा सकते थे, लेकिन उन्होंने टॉस से ठीक पहले तक ग्राउंड पर नहीं आकर पूरे मैच को बंधक बना लिया।’

Asia Cup 2025: Sunil Gavaskar Slams PCB Over Handshake Row, Media No-Show; No Excuse For Delaying The Match
पायक्रॉफ्ट, नकवी और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह – फोटो : ANI/Twitter
आईसीसी ने भी पीसीबी को दिखाया आईना
गावस्कर ने आगे कहा कि यह क्रिकेट के नियमों में कहीं नहीं लिखा कि मैच रेफरी को माफी मांगनी होगी। गावस्कर ने लिखा, ‘मैच की शुरुआत में देरी करने का कोई बहाना नहीं था। फिर आईसीसी ने साफ कहा कि कोई माफी नहीं दी गई, इसके बावजूद पीसीबी ने कहा कि उन्हें माफी मिल गई। उन्होंने सिर्फ अफसोसजनक गलत संचार (गलतफहमी/regrettable miscommunication) शब्द को पकड़ लिया और कहा कि यह माफी है।’

Share it :

End