IND vs PAK: हारिस रऊफ के विवादित इशारे के बाद उनकी पत्नी का आपत्तिजनक पोस्ट, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, देखें

haris-rauf-ind-vs-pak-asia-cup-2025-mujna-masood-cricket-controversy-social-media-abhishek-sha_
रऊफ की पत्नी मुजना मसूद मलिक का भी पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रऊफ की आपत्तिजनक तस्वीर साझा की। हालांकि, विवाद होने पर उन्होंने पोस्ट डिलीट कर लिया।

Asia Cup: Haris Rauf Wife Muzna Masood Sparks Controversy With Post After IND vs PAK Loss
हारिस रऊफ और मुजना मसूद – फोटो : Instagram
पाकिस्तान और भारत के बीच हुए एशिया कप 2025 सुपर 4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। यह इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम की दूसरी हार रही। हालांकि, शर्मनाक खेल दिखाने के बावजूद पाकिस्तान की अकड़ कम नहीं हो रही है। पाकिस्तान की टीम अपने खेल की वजह से नहीं, बल्कि बचकानी और आपत्तिजनक हरकतों की वजह से चर्चा में है।

Asia Cup: Haris Rauf Wife Muzna Masood Sparks Controversy With Post After IND vs PAK Loss
साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ – फोटो : ANI/PTI
साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ ने मैदान पर विवादित और अपमानजनक इशारा किया था। अब रऊफ की पत्नी मुजना मसूद मलिक का भी पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रऊफ की आपत्तिजनक तस्वीर साझा की। हालांकि, विवाद होने पर उन्होंने पोस्ट डिलीट कर लिया।

विज्ञापन

Asia Cup: Haris Rauf Wife Muzna Masood Sparks Controversy With Post After IND vs PAK Loss
हारिस रऊफ – फोटो : Twitter
रऊफ ने मैच के दौरान कई बार फैन्स की ओर देखकर अंगुलियों से 6-0 का इशारा किया था। साथ ही प्लेन उड़ाने जैसा जेस्चर बनाया था। यह जेस्चर यह दिखाने के लिए था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने छह भारतीय विमानों को गिराया था, जो पहले ही झूठा साबित हो चुका है।  इस हरकत की सोशल मीडिया और क्रिकेट फैंस ने जमकर आलोचना की।

Asia Cup: Haris Rauf Wife Muzna Masood Sparks Controversy With Post After IND vs PAK Loss
हारिस रऊफ और मुजना मसूद – फोटो : Instagram
मुजना मसूद का पोस्ट वायरल
अब रऊफ की पत्नी मुजना मसूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति की तस्वीर शेयर करते हुए विवाद को और बढ़ा दिया। उन्होंने तस्वीर में दिखाए गए 6-0 इशारे को सही ठहराया और कैप्शन में लिखा, ‘मैच हार गए, जंग जीत ली।’ मुजना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्ट और इस इशारे पर चर्चा बढ़ने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी को तुरंत हटा दिया गया।

Asia Cup: Haris Rauf Wife Muzna Masood Sparks Controversy With Post After IND vs PAK Loss
हारिस रऊफ और मुजना मसूद – फोटो : Instagram
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
रऊफ और उनकी पत्नी का यह विवादित व्यवहार सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद गनफायर जश्न मनाया था। उन्होंने बल्ले को एक-47 की तरह पकड़कर फायरिंग जैसा जेस्चर किया था। फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञों ने इसे अनुचित और अपमानजनक बता रहे हैं। कई लोगों ने इसे पाकिस्तान टीम की मानसिकता पर सवाल उठाने वाला कदम करार दिया। फैन्स का कहना है कि इससे साबित होता है कि पाकिस्तान ही आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। 

Asia Cup: Haris Rauf Wife Muzna Masood Sparks Controversy With Post After IND vs PAK Loss
हारिस रऊफ और मुजना मसूद – फोटो : Instagram
भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया
भारत ने एशिया कप के सुपर चार चरण के मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर विजयी अभियान जारी रखा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।भारत के लिए अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी की और 39 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार खाता नहीं खोल सके। संजू सैमसन भी 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हार्दिक पांड्या सात रन और तिलक वर्मा 19 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए।

Asia Cup: Haris Rauf Wife Muzna Masood Sparks Controversy With Post After IND vs PAK Loss
अभिषेक ने हारिस को बल्ले से जवाब दिया – फोटो : PTI
अभिषेक ने दिया करारा जवाब
अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘पाकिस्तानी गेंदबाज बिना किसी वजह भारतीय बल्लेबाजों को उकसाने की कोशिश कर रहे थे।’ अभिषेक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया और पाकिस्तान पर तंज कसते हुए लिखा, ‘तुम बातें करते रहो, हम जीतते रहेंगे।’ इस कहासुनी और मैदान पर तनाव ने मैच के रोमांच को और बढ़ा दिया।

Share it :

End