IND vs SA, T20 WC 2022 Highlights: साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया, मिलर-मार्करम ने जड़े अर्धशतक

FgUy9dVUcAAd8mW

IND vs SA Live: पर्थ में भारत द्वारा दिए गए 134 रन के टारगेट को साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट गवांकर 19.4 ओवर में हासिल किया. ये टर्नामेंट में टीम इंडिया की पहली हार है.

India vs South Africa Updates: साउथ अफ्रीका ने रविवार को पर्थ में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 राउंड मैच में भारत पर पांच विकेट से जीत दर्ज की. भारत द्वारा दिए गए 134 रन के टारगेट को उन्होंने पांच विकेट गवांकर 19.4 ओवर में हासिल किया. डेविड मिलर ने अपनी टीम के लिए शानदार 59 रनों की नाबाद पारी खेली. एडेन मार्करम ने भी 52 रन बनाकर जीत में बड़ी भूमिका निभाई. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए. 

भारतीय कप्तानरोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. जिसके बाद टीम इंडिया ने एक बेहद खराब शुरुआत और निराशाजनक बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 133/9 रन बनाए . सूर्यकुमार यादव के अलावा सभी बल्लेबाज फेल रहे. सूर्य ने 40 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के लगाए. जबकि साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने चार और वेन पार्नेल ने तीन विकेट चटकाए. 

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका अब ग्रुप 2 में पांच अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. उनके नाम तीन मैचों में 2 जीत है, जबकि उसका एक मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था. वहीं भारत अब चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ चुका. टीम इंडिया को तीन मैचों में दो जीत और एक हार का मुंह देखना पड़ा है.

टीम इंडिया इन 5 गलतियों की वजह से हारी, एंगिडी, मिलर और मार्करम रहे मैच के हीरो

1-टीम ने शुरुआत अच्छी नहीं रही. पॉवर प्ले खत्म होने तक टीम इंडिया के रोहित, कोहली समेत टॉप 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद बल्लेबाज दबाव में आ गए और टीम बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही. ओपनर केएल राहुल लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे और इस कारण टॉप ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया.

2- अक्षर पटेल की जगह टीम में आए दीपक हुड्डा भी कुछ खास नहीं कर पाए और वह बिना खाता खोले लौट गए. उन्होंने जीरो रन बनाए. पर्थ की तेज पिच पर टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया.

3-साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. लुंगी एंगिडी और वेन पाॅर्नेल के साथ ही कसिगो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया का कोई जवाब नहीं दे पाए. एंगिडी ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिये विकेट चटकाए. वहीं वेन पॉर्नेल ने भी महज 15 रन देकर 3 विकेट झटके.

4- टीम इंडिया ने 132 रन के छोटे लक्ष्य का बचाव करने उतरी तो पॉवर प्ले तक भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में दो सफलताएं दिलाईं, लेकिन बाकी गेंदबाजों से ज्यादा मदद नहीं मिल पाई. भारत ने पहले 6 ओवर में साउथ अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों को आउट कर लिया था. लेकिन इसके बाद मिलर और मार्कक्रम की जोड़ी ने गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया.

5- टीम की हार का सबसे बड़ा कारण, विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बांउड्री पर एडेन मार्करम का कैच छोड़ दिया. इसके बाद अगले ही ओवर में रोहित शर्मा ने फिर से मार्करम को आउट करने का मौका गंवा दिया, जब शमी की गेंद पर वह उन्हें आसान सा रन आउट नहीं कर पाए. गंभीर के मुताबिक यह मैच के टर्निंग प्वाइंट थे, जहां से टीम इंडिया की हार तय हो गई.

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *