IND vs WI: भारत चैंपियंस का कमाल, 14 ओवर के अंदर 145 रन चेज कर अंतिम-चार में बनाई जगह, कल पाकिस्तान से मुकाबला

india-champions-in-semifinals-world-championship-of-legends-2025-india-vs-west-indies-ind-vs-pak_18af49ee700ee071d9f3e69cb301339c
अब सेमीफाइनल में भारत का सामना 31 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस से होगा। हालांकि, यह मैच होगा या नहीं, इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं है, क्योंकि भारत ने लीग राउंड के दौरान पाकिस्तान से मुकाबले का बहिष्कार किया था और खेलने से इनकार कर दिया था।

India champions in semifinals of World Championship of Legends 2025 beating West Indies, IND vs PAK WCL 2025
भारत बनाम पाकिस्तान – फोटो : instagram

विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। मंगलवार को युवराज सिंह की अगुआई वाली भारत चैंपियंस टीम ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 144 रन बनाए। भारतीय टीम को अंतिम-चार में स्थान पक्का करने के लिए यह लक्ष्य 14.1 ओवर में चेज करना था, लेकिन टीम इंडिया ने 13.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की जी के हीरो स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान रहे।

31 जुलाई को ही खेले जाएंगे दोनों सेमीफाइनल
अब सेमीफाइनल में भारत का सामना 31 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस से होगा। हालांकि, यह मैच होगा या नहीं, इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं है, क्योंकि भारत ने लीग राउंड के दौरान पाकिस्तान से मुकाबले का बहिष्कार किया था और खेलने से इनकार कर दिया था। यह देखने वाली बात होगी कि भारत चैंपियंस की टीम क्या फैसला करती है। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में एबी डिविलियर्स की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस टीम ब्रेट ली की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम से 31 जुलाई को ही भिड़ेगी। अंक तालिका में पाकिस्तान शीर्ष पर रहा, जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे, ऑस्ट्रेलिया तीसरे और भारत चौथे स्थान पर रहा।वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 – अंक तालिका

टीम मैच जीत हार बेनतीजा अंक NRR
पाकिस्तान चैंपियंस (Q) 5 4 0 1 9 +2.452
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस (Q) 5 4 1 0 8 +2.595
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस (Q) 5 2 2 1 5 -0.991
इंडिया चैंपियंस (Q) 5 1 3 1 3 -0.558
इंग्लैंड चैंपियंस (E) 5 1 3 1 3 -0.809
वेस्टइंडीज चैंपियंस (E) 5 1 4 0 2 -2.302

India champions in semifinals of World Championship of Legends 2025 beating West Indies, IND vs PAK WCL 2025
वेस्टइंडीज की टीम – फोटो : instagram
वेस्टइंडीज चैंपियंस की पारी
भारत चैंपियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। टीम ने 43 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। लेंडल सिमंस दो रन, कप्तान क्रिस गेल नौ रन और ड्वेन ब्रावो नौ रन बनाकर आउट हुए। वहीं, चैडविक वॉल्टन, डेव मोहम्मद और विलियम पर्किंस खाता नहीं खोल सके। ड्वेन स्मिथ ने 21 गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए। एश्ले नर्स आठ रन बनाकर आउट हुए। कीरोन पोलार्ड ने 43 गेंद में तीन चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 144 के स्कोर तक पहुंच पाई। निकिता मिलर तीन रन बनाकर आउट हुए, जबकि शेल्डन कॉटरेल नाबाद रहे। भारत की ओर से पीयूष चावला ने तीन विकेट लिए, जबकि वरुण एरॉन और बिन्नी को दो-दो विकेट मिले। पवन नेगी ने एक विकेट लिया।

India champions in semifinals of World Championship of Legends 2025 beating West Indies, IND vs PAK WCL 2025
यूसुफ और बिन्नी – फोटो : instagram
भारत चैंपियंस की पारी
भारत को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए इस लक्ष्य को 14.1 ओवर में हासिल करना था। टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। 52 रन तक भारत ने चार विकेट गंवा दिए थे। रॉबिन उथप्पा आठ रन, गुरकीरत सिंह मान सात रन और सुरेश रैना सात रन बनाकर आउट हुए। शिखर धवन ने 18 गेंद में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाए। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने कप्तान युवराज सिंह के साथ पांचवें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी निभाई। युवराज 11 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बिन्नी ने यूसुफ के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। यूसुफ ने सात गेंद में एक चौका और दो छक्कों की मदद से नाबाद 21 रन और बिन्नी ने 21 गेंद में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। टीम इंडिया ने 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन स्मिथ और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कॉटरेल को एक विकेट मिला। स्टुअर्ट बिन्नी प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
सेमीफाइनल में पाकिस्तान से खेलेंगे?
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये पाकिस्तान और पीओके स्थिति आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। भारत की इस जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने फिर हमले की कोशिश की थी, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया था। इस्लामाबाद की कायराना हरकत के बाद टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क के साथ किसी भी तरह के रिश्ते रखने से इनकार कर दिया था।

India champions in semifinals of World Championship of Legends 2025 beating West Indies, IND vs PAK WCL 2025
युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी – फोटो : Twitter
मैच रद्द होने से बौखला गए थे अफरीदी
भारत चैंपियंस की टीम ने लीग राउंड के दौरान पाकिस्तान को आईना दिखाया था तो पाकिस्तान चैंपियंस टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी बौखला गए थे। उस मैच को लेकर अफरीदी की ओर से बेतुके बयान भी आए थे। दरअसल,  कप्तान युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, शिखर धवन समेत कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से खेलने से मना कर दिया था और फिर मैच को रद्द कर दिया गया। इससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले थे।इस पर अफरीदी ने जहर उगला था। उन्होंने धवन को लेकर भी बेतुका बयान दिया था। उन्होंने कहा, ‘हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं और मैंने हमेशा से कहा है कि क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए। एक खिलाड़ी को अच्छा दूत होना चाहिए, अपने देश के लिए शर्मिंदगी का कारण नहीं।’ पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान ने यहां तक कहा कि अगर भारत नहीं खेलना चाहता था तो यहां पर नहीं आना चाहिए था।
धवन ने पाकिस्तान को दिखाया था आईना
अफरीदी ने बेतुका बयान देते हुए कहा, ‘हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं। अगर (भारत) पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहता था, तो उन्हें यहां आने से पहले मना कर देना चाहिए था। लेकिन अब आप आ गए हैं, यहां तक कि अभ्यास सत्र भी आयोजित किए हैं और फिर अचानक एक ही दिन में सब कुछ बदल दिया है।’ अफरीदी का बयान इसलिए बेतुका था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान से नहीं खेलने के फैसले से आयोजकों को 11 मई को ही अवगत करा दिया गया था। धवन ने टूर्नामेंट के आयोजकों को लिखा एक ईमेल साझा किया, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई थी। मेल में बताया गया है कि पाकिस्तान से नहीं खेलने का फैसला वर्तमान भू-राजनीतिक स्थिति को देखते हुए किया गया था। धवन ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, ‘जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।’

India champions in semifinals of World Championship of Legends 2025 beating West Indies, IND vs PAK WCL 2025
शिखर धवन और शाहिद अफरीदी – फोटो : ANI
अफरीदी ने धवन को लेकर जहर उगला था
अफरीदी ने धवन के ऐसा कहने पर उनको लेकर भी भला बुरा कहा। अफरीदी ने धवन को ‘खराब अंडा’ बताया, क्योंकि वह डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान मैच पर आपत्ति उठाने वाले पहले व्यक्ति थे। अफरीदी ने कहा, ‘खेल से लोग करीब आते हैं, लेकिन अगर हर चीज में राजनीति शामिल हो जाए तो हम कैसे आगे बढ़ेंगे? जब तक हम एक साथ बैठकर मुद्दों पर चर्चा नहीं करेंगे, तब तक कुछ भी नहीं सुधरेगा। संचार की कमी केवल चीजों को बदतर बनाती है। हम यहां क्रिकेट खेलने, आमने-सामने बातचीत और दोस्ताना बातचीत करने आए हैं। लेकिन कभी-कभी, एक सड़ा हुआ अंडा होता है जो हर किसी के लिए सब कुछ खराब कर देता है।’
ईजमाईट्रिप का भी इस मैच पर आया बयान
इस बीच ईजमाईट्रिप के संस्थापक और अध्यक्ष निशांत पिट्टी ने ट्वीट किया, ‘हम टीम इंडिया, इंडिया चैंपियंस की वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना करते हैं। आपने देश को गौरवांवित किया है। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफाइनल महज एक और मैच नहीं है। आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते। हम भारत के साथ खड़े हैं। हम ऐसे किसी भी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते, जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंधों को सामान्य बनाने का प्रयास करता हो।’

Share it :

End