IND vs WI: कुलदीप यादव ने लगाया करियर का ‘अनचाहा शतक’, दिल्ली टेस्ट में बना शर्मनाक रिकॉर्ड

2

दिल्ली में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को फॉलो-ऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। लेकिन इसी मुकाबले में स्पिनर कुलदीप यादव के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ, जिसे वे शायद ही याद रखना चाहें।

कुलदीप यादव ने इस टेस्ट की पहली पारी में 100 से ज्यादा रन खर्च किए, जो उनके करियर में पहली बार हुआ है। उन्होंने 29 ओवर में 106 रन दिए और सिर्फ 2 विकेट हासिल कर पाए। यही वजह है कि यह आंकड़ा उनके लिए एक ‘अनचाहा शतक’ बन गया।

कुलदीप इससे पहले तक अपने टेस्ट करियर में कभी भी 100 रन से अधिक नहीं लुटाए थे। उनका पिछला सबसे खराब बॉलिंग फिगर 75 रन के आसपास था। लेकिन दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया और लगातार रन बटोरे।

हालांकि टीम इंडिया की ओर से अन्य गेंदबाजों — खासकर तेज गेंदबाजों ने — बेहतर प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत भारत ने बढ़त बना ली और मेहमान टीम को फॉलो-ऑन झेलना पड़ा।

कुलदीप यादव का यह रिकॉर्ड भले ही व्यक्तिगत रूप से निराशाजनक हो, लेकिन टीम इंडिया की स्थिति मैच में मजबूत बनी हुई है और जीत की पूरी संभावना बरकरार है।

Share it :

End