IND vs WI Photos: सात टेस्ट में पहली बार टॉस जीते कप्तान शुभमन; बुमराह-जडेजा से लेकर सिराज-गंभीर ने ली चुटकी

shubman-gill-ind-vs-wi-2025-india-vs-west-indies-test-2025-shubman-gill-toss-win-shubman-gill-

रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, बुमराह और गंभीर ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी। फिर सिराज और अन्य खिलाड़ियों और स्टाफ ने भी गिल को पहली बार टॉस जीतने पर बधाई दी।

IND vs WI Photos: Shubman Gill Wins Toss First Time as Captain in Tests; Bumrah, Siraj, and Gambhir took jibe
गिल ने पहली बार टॉस जीता तो खिलाड़ियों ने बधाई दी – फोटो : JioHotstar
भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से पहले एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अपने सातवें टेस्ट मैच में पहली बार टॉस जीत लिया। जैसे ही उन्होंने टॉस में सिक्का अपने पक्ष में गिराया, भारतीय डगआउट में मुस्कुराहट की लहर दौड़ गई। टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ ने भी गिल को बधाई दी, क्योंकि यह क्षण लंबे समय से उनके लिए प्रतीक्षित था।

टेस्ट में बतौर कप्तान पहली बार टॉस जीतने से पहले सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी

  • 7 टेस्ट – बेवन कॉन्गडन

  • 6 टेस्ट – टॉम लैथम

  • 6 टेस्ट – शुभमन गिल

IND vs WI Photos: Shubman Gill Wins Toss First Time as Captain in Tests; Bumrah, Siraj, and Gambhir took jibe
गिल जब टॉस के लिए गए तो गंभीर-बुमराह का ध्यान उन पर ही था – फोटो : Jio Hotstar
गिल को रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद कप्तान बनाया गया था। गिल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में कप्तानी की थी। इस दौरे पर पांचों के पांचों टेस्ट में वह टॉस हारे थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भी सिक्का उनके पक्ष में नहीं गिरा। अब सातवें टेस्ट में जाकर उनकी किस्मत खुली और टॉस जीते। जैसे ही टॉस के बाद वह ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़े। तो मैदान पर खड़े, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, बुमराह और गंभीर ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी। फिर सिराज और अन्य खिलाड़ियों और स्टाफ ने भी गिल को पहली बार टॉस जीतने पर बधाई दी। 

IND vs WI Photos: Shubman Gill Wins Toss First Time as Captain in Tests; Bumrah, Siraj, and Gambhir took jibe
गिल के टॉस जीतने पर प्रतिक्रिया – फोटो : Jio Hotstar
इतना ही नहीं, जब गिल टॉस के लिए खड़े थे, तब भी गंभीर और बुमराह की नजरें उन पर ही थीं। इन सभी पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। कप्तान गिल ने पहले बल्लेबाजी चुनी और उन्होंने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने दो बदलाव किए हैं। कप्तान रोस्टन चेज ने बताया कि ब्रैंडन किंग और जोहान लेन यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह तेविन इमलाक और एंडरसन फिलिप आए हैं।

IND vs WI Photos: Shubman Gill Wins Toss First Time as Captain in Tests; Bumrah, Siraj, and Gambhir took jibe
गिल के टॉस जीतने पर प्रतिक्रिया – फोटो : Jio Hotstar
दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज: तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक अथानाजे, तेविन इमलाक (विकेटकीपर), शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खेरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।

Share it :

End