
आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख आज यानी 15 सितंबर है। आयकर विभाग के अनुसार अब तक 7 करोड़ से अधिक करदाता अपना रिटर्न दाखिल कर चुके हैं। विभाग का ई-फाइलिंग पोर्टल बीते कुछ दिनों से भारी ट्रैफिक झेल रहा है, क्योंकि लाखों लोग आखिरी समय में भी ITR भरने में जुटे हैं।
कर विशेषज्ञों का कहना है कि समय सीमा खत्म होने के बाद जो भी करदाता ITR फाइल करेंगे, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। आयकर कानून के मुताबिक 16 सितंबर से देर से रिटर्न भरने पर ₹5,000 तक का लेट फीस देना होगा। वहीं, जिनकी सालाना आय ₹5 लाख तक है, उनके लिए यह जुर्माना ₹1,000 रहेगा।
आयकर विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द रिटर्न दाखिल कर दें।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार रिकॉर्ड स्तर पर फाइलिंग देखने को मिल रही है, जो करदाताओं की बढ़ती जागरूकता और डिजिटल सुविधा की वजह से संभव हुआ है।