
उत्तर प्रदेश के कानपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर इतना प्रताड़ित किया गया कि सुनकर रूह कांप उठे। परिजनों ने उसे कमरे में बंद कर जिंदा सांप से कटवाया, जबकि अंदर से महिला दर्द और खौफ में चीखती रही और बाहर खड़े लोग हंसते रहे।
दहेज के लिए अमानवीय यातना
मामला कानपुर देहात के एक गांव का है। पीड़िता की शादी कुछ साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार अधिक दहेज की मांग करते रहे। जब मायके से मांग पूरी नहीं हुई, तो बहू को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि हाल ही में प्रताड़ना ने खौफनाक मोड़ लिया, जब ससुरालवालों ने महिला को कमरे में बंद कर उसके सामने सांप छोड़ दिया।
सांप से कटवाने का आरोप
पीड़िता का कहना है कि कमरे में उसे जबरन बिठाकर सांप से कटवाया गया। वह दर्द से तड़पती रही, लेकिन मदद के बजाय आरोपी बाहर खड़े होकर तमाशा देखते और हंसते रहे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की।
गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती
सांप के काटने से पीड़िता की हालत बिगड़ गई और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़िता के मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दहेज उत्पीड़न और जानलेवा हमले के आरोप में पति समेत कई ससुरालवालों को नामजद किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समाज में गुस्सा और आक्रोश
इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि दहेज जैसी कुप्रथा ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है और इस तरह की घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती हैं।