संवाद सूत्र, महेवागंज (लखीमपुर)। शारदानगर रेंज के शीतलापुर गांव के मैनीपुरवा में घर के बरामदे में सो रही बुजुर्ग महिला को तेंदुआ खींच ले गया। सुबह गन्ने के खेत से अधखाया शव बरामद हुआ। सूचना पाकर वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। एक सप्ताह पहले करीब पांच किलोमीटर दूर गांव ज्ञानपुर में चारपाई पर अपने पिता के साथ सो रहे पांच वर्ष के बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया था।

मैनीपुरवा निवासी 60 वर्षीय सोमवती पत्नी स्व रामपाल रविवार की रात घर के गलियारे में तख्त पर सो रही थी। परिवारजन के मुताबिक, रात करीब दो बजे घर के पड़ोस में लगे गन्ने के खेत से तेंदुआ निकल कर आ गया और तख्त पर सो रही बुजुर्ग महिला सोमवती को गन्ने के खेत में खींच ले गया। महिला के चिल्लाने पर परिवारजन की आंख खुल गई। परिवारजन शोर मचाते हुए गन्ने के खेत की तरफ भागे। शोर सुनकर तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए। अंधेरा अधिक होने के चलते महिला का कुछ पता नहीं चल सका।

सूचना मिलने पर वन विभाग व पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। सोमवार की सुबह घर से करीब दो सौ मीटर दूर गन्ने के खेत से महिला का अधखाया शव बरामद हुआ। महिला की मौत के बाद वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है। करीब एक सप्ताह पहले भी पांच किलोमीटर दूर गोला रेंज के ज्ञानपुर गांव में पिता के साथ चारपाई पर सो रहे छः वर्षीय बादल को तेंदुआ उठा ले गया था। और शिकार बना लिया था। दूसरे दिन गन्ने के खेत से उसका अधखाया शव बरामद किया गया था। बीते शनिवार की रात गांव रुद्रपुर में तेंदुए ने एक मवेशी को भी अपना शिकार बनाया था। इलाके में एक बच्चे व महिला की मौत से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने खेतों की तरफ जाना छोड़ दिया है।

टीम ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है। पिंजरा आदि लगाकर उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। महिला के तत्कालिक मदद के रूप में परिवारजन को दस हजार रुपये नकद सहायता राशि दे दी गई है। परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।