Lucknow News: आईजीपी में 50 शादियों की बुकिंग रद्द

What_is_the_best_age_to_get_married_
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंवेस्ट यूपी के आयोजन के कारण रद्द की गई शादियां की बुकिंग फिर से बहाल कर दी गई है। India Views ने इस मुद्दे को उठाया था जिससे शादी वाले घरों में लोगों ने राहत की सांस ली।
50 wedding bookings cancelled at IGP
लखनऊ। नवंबर के आखिरी सप्ताह में होने वाले इन्वेस्ट यूपी कार्यक्रम की तैयारियों के चलते लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) में 19 से 30 नवंबर के बीच होने वाली करीब 40-50 शादियों की बुकिंग रद्द कर दी है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है।

एलडीए के इस फैसले से शादी वाले परिवारों और टेंट कारोबारियों में नाराजगी है। टेंट कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि बुकिंग रद्द होने से शादी वाले घरों के साथ-साथ व्यापारियों पर भी मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। बुकिंग ऐसे वक्त में रद्द की गई है जब शादी वाले घरों के पास सिर्फ 10 दिन का समय बचा है। आईजीपी में जिन टेंट व्यवसायियों ने बुकिंग ले रखी थी, उनका करीब एक करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है।

एलडीए वीसी बोले- विकल्प उपलब्ध, पीएम नहीं आए तो रद्द नहीं होंगी बुकिंग
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि 24 नवंबर को इन्वेस्ट यूपी के तहत ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के आने की संभावना को देखते हुए बुकिंग रद्द की गई है। उन्होंने कहा कि विकल्प के तौर पर एलडीए के गेस्ट हाउस और कम्युनिटी सेंटर में बुकिंग का सुझाव दिया जा रहा है। कुछ परिवार अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ा रहे हैं, जिनकी बुकिंग दिसंबर में शिफ्ट की जा रही है। अगर प्रधानमंत्री नहीं आते हैं, तो बुकिंग रद्द नहीं होगी और परिवार आयोजन कर सकेंगे। जिनकी बुकिंग रद्द की जाएगी, उन्हें पूरा पैसा वापस किया जाएगा।

एलडीए निकाले बीच का रास्ता
एसोसिएशन अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि पीएम मोदी को सिर्फ एक दिन आना है, बाकी दिन आईजीपी खाली रहेगा। एलडीए चाहे तो बीच का रास्ता निकाल सकता है। इससे न तो प्राधिकरण को नुकसान होगा और न ही व्यापारियों व शादी वाले परिवारों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

Share it :

End