लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंवेस्ट यूपी के आयोजन के कारण रद्द की गई शादियां की बुकिंग फिर से बहाल कर दी गई है। India Views ने इस मुद्दे को उठाया था जिससे शादी वाले घरों में लोगों ने राहत की सांस ली।

एलडीए वीसी बोले- विकल्प उपलब्ध, पीएम नहीं आए तो रद्द नहीं होंगी बुकिंग
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि 24 नवंबर को इन्वेस्ट यूपी के तहत ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के आने की संभावना को देखते हुए बुकिंग रद्द की गई है। उन्होंने कहा कि विकल्प के तौर पर एलडीए के गेस्ट हाउस और कम्युनिटी सेंटर में बुकिंग का सुझाव दिया जा रहा है। कुछ परिवार अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ा रहे हैं, जिनकी बुकिंग दिसंबर में शिफ्ट की जा रही है। अगर प्रधानमंत्री नहीं आते हैं, तो बुकिंग रद्द नहीं होगी और परिवार आयोजन कर सकेंगे। जिनकी बुकिंग रद्द की जाएगी, उन्हें पूरा पैसा वापस किया जाएगा।
एलडीए निकाले बीच का रास्ता
एसोसिएशन अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि पीएम मोदी को सिर्फ एक दिन आना है, बाकी दिन आईजीपी खाली रहेगा। एलडीए चाहे तो बीच का रास्ता निकाल सकता है। इससे न तो प्राधिकरण को नुकसान होगा और न ही व्यापारियों व शादी वाले परिवारों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।