Mau News: कूटरचित दस्तावेज पर नौकरी कर रहे 42 शिक्षकों के खिलाफ मऊ जिले की शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी भी आरोपी बनाए गए हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास ने जिले के 19 आंबेडकर स्कूलों में कूटरचित दस्तावेज पर नौकरी कर रहे 42 शिक्षकों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
आश्वासन समिति के सदस्यों की आंबेडकर स्कूलों में फर्जीवाड़ा की शिकायत के बाद नियम 51 के तहत यह जांच की गई। इसमें 42 शिक्षकों के अभिलेखों में फर्जीवाड़े मिलने पर मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की गई।
तत्कालीन तीन जिला समाज कल्याण अधिकारी भी बनाए गए हैं आरोपी
इन शिक्षकों पर दर्ज हुआ है मुकदमा
जिला समाज कल्याण विभाग विकास रश्मी मिश्रा ने शिक्षक कुलदीप नारायण, गौरव कुमार पांडेय, जितेंद्र सिंह, राजमती यादव, राकेश कुमार दीक्षित, वंदना कौशल, अभिषेक कुमार दुबे, रामप्यारे प्रसाद, सुरेंद्र कुमार भारती पर मुकदमा दर्ज कराया। इसके अलावा रजनीश उपाध्याय, श्रीराम प्रसाद, मनोज कुमार राय, मुकेश यादव, अश्वनी कुमार रंजन, राघवेंद्र कुमार मिश्रा, शमा, उपमा गौतम, हरिकेश यादव, कमरुदीन, रामप्रसाद, अनिता सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
इसके साथ शिक्षक अनुप्रिया राय, शशिकांत सिंह, प्रतिमा पटेल, विछुता पटेल, सलील कुमार दुबे, अभिषेक पांडेय, अनिल कुमार यादव, अर्चना भारती, प्रमोद कुमार राव, बृजेश कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार, मोनिका जायसवाल, वीना राय, संजय कुमार, ओमप्रकाश भारती, रेनू यादव समेत 42 पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
तत्कालीन प्रबंधक भी बनाए गए आरोपी
धनंजय कुमार, सखरज, गौरीराम, रामलाल, विनोद कुमार, सरोजनाथ पांडेय, सरफराज अहमद, शेख सल्लू, रामसेवक राम, लछीराम, मोतीचंद्र, शंभू सिंह, अरविंद्र कुमार, सुधाकर शर्मा, राजकिशोर प्रसाद, रामअवध राव, प्रभुशंकर राय, मुसाफिर समेत 20 तत्कालीन प्रबंधक भी मामले में आरोपी बनाए गए हैं।
तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी भी आरोपी
तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी बलदेव त्रिपाठी, जितेंद्र मोहन शुक्ल, विमला राय पर भी मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा तत्कालीन सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर मंडाव, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी घोसी, तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना, तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी पर केस हुआ है। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग के तत्कालीन पर्यवेक्षक कैलाश सिंह, जितेंद्र कुमार राय, शोयब अहमद खान और 14 अज्ञात भी आरोपी बनाए गए हैं।
उधर, समाज कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर संयुक्त निदेशक समाज कल्याण सुनील कुमार सिंह बिसेन की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण अधिकारी चंदौली और डीडीआर गोंडा की तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन करके प्रत्येक अध्यापक के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कराई थी।