Meta ने लॉन्च किए नए Smart Glasses, आपकी आँखें बनेंगी मोबाइल स्क्रीन

68cb6e68ed112-meta-ray-ban-display-182851512-16x9

Meta ने अपने Connect 2025 इवेंट में Ray-Ban के साथ साझेदारी कर नया Meta Ray-Ban Display Smart Glasses पेश किया है। इन ग्लासेस की सबसे खास बात यह है कि इनमें एक इन-बिल्ट कलर डिस्प्ले दिया गया है, जो सीधे दाहिनी आंख के सामने मैसेज, वीडियो कॉल, नोटिफिकेशन और नेविगेशन जैसी जानकारी दिखा सकता है।

कंपनी ने इसे और स्मार्ट बनाने के लिए एक Neural Band भी पेश किया है। यह कलाई पर पहना जाने वाला बैंड छोटे-छोटे इशारों और हाथ की हरकतों से ग्लास को नियंत्रित करने की सुविधा देता है। इसके अलावा, इसमें लाइव कैप्शन, भाषा अनुवाद, और WhatsApp, Messenger, Instagram जैसे ऐप्स का सपोर्ट भी मौजूद है।

Meta का कहना है कि यह नया डिवाइस सिर्फ जरूरत पड़ने पर डिस्प्ले एक्टिव करेगा ताकि सामान्य दृष्टि पर असर न पड़े। म्यूजिक कंट्रोल और रियल-टाइम नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएँ इसे रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए बेहद उपयोगी बनाती हैं।

कीमत की बात करें तो नए Smart Glasses और Neural Band का कॉम्बो पैक करीब 799 अमेरिकी डॉलर में लॉन्च किया गया है। कंपनी के अनुसार, इसकी बैटरी करीब 6 घंटे चलेगी और चार्जिंग केस से लगभग 30 घंटे का अतिरिक्त बैकअप मिलेगा।

Meta Ray-Ban Display Glasses की बिक्री 30 सितंबर 2025 से अमेरिका में शुरू होगी। इसके बाद इसे अन्य देशों में भी चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा।

Share it :

End