प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। खेल जगत के दिग्गज सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, सानिया मिर्जा, मनु भाकर और अनिल कुंबले ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। उन्होंने मोदी की खेलों के प्रति योगदान और खिलाड़ियों के लिए लगातार समर्थन की सराहना की।


मुंबई में एक वीडियो संदेश में मोहम्मद सिराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी, आपको आने वाले वर्ष के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपको अच्छी सेहत मिले और आप जैसे अब तक देश के लिए काम कर रहे हैं, वैसे ही करते रहें।’

भारत के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने प्रधानमंत्री के लिए लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी को लंबे और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं देता हूं। उनका विकसित भारत का सपना तय समय से भी पहले साकार होगा।’

पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने प्रधानमंत्री मोदी के खेलों में योगदान को याद किया। उन्होंने कहा, ‘जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, उन्होंने खेलों पर खास ध्यान दिया है। उनका विजन था कि भारत ओलंपिक में पदक जीते। उनके नेतृत्व में खेल मंत्रालय का बजट भी बढ़ाया गया।’ उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा भारत को खेलों की दुनिया में आगे बढ़ाने की कोशिश की। सहवाग ने पीएम मोदी को अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं भी दीं।

2024 ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय शूटर मनु भाकर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, ‘मोदी जी से मेरी पहली मुलाकात 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद हुई थी, जब मैं सिर्फ 16 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर आई थी। उस समय उन्होंने मेरी बहुत तारीफ की। उसके बाद हम कई आयोजनों में मिलते रहे, और उन्होंने हमेशा मुझे भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। जब भी हम किसी इवेंट में मिलते हैं, उनका रवैया हमेशा सकारात्मक रहता है। यहां तक कि टोक्यो ओलंपिक के प्री-कोविड समय में भी उन्होंने अपने सभी खिलाड़ियों के लिए समय निकाला। और जब मैं वापस आई, भले ही मेरा प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा हो, उन्होंने मुझसे फोन पर बात की और पूरी स्थिति जानी। उन्होंने सब कुछ पूछा और मुझे आगे बढ़ते रहने की सलाह दी।’

छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया मिर्जा ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपनी प्रेरणा बताया। उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उनके साथ हर बातचीत प्रेरणादायक रही है। वे हमेशा खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देते हैं।’

भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाड़ियों के साथ जुड़ाव पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘जब आपका प्रधानमंत्री सिर्फ जीत के वक्त नहीं, हार के वक्त भी आपके साथ खड़ा होता है तो उसका असर गहरा होता है। 2023 में जब भारत ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप फाइनल हारा था, वे तुरंत ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया था। इसके बाद हमने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता। ये पल खिलाड़ियों के लिए हमेशा यादगार रहते हैं।’

शतरंज के ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनके साथ दोनों मुलाकातों का आनंद लिया। ऐसा लगा जैसे हम किसी ऐसे व्यक्ति से बात कर रहे हों जिसे हम पहले से जानते हों। यह देखकर हैरानी होती है कि वह हर व्यक्ति को याद रखते हैं और उनके बारे में जानते हैं। वह हर किसी से जुड़ने की क्षमता रखते हैं।’
#WATCH | Chess Grandmaster Praggnanandhaa shares his message for PM Modi on his 75th birthday
“I have enjoyed both my meetings with him. It felt like we were talking to someone we already knew. It is fascinating how he remembers each person and knows about them..He is able to… pic.twitter.com/HqQ0JAIXJ6
— ANI (@ANI) September 17, 2025

भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘मैं उनसे पहली बार 2010 में मिला था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस समय टीम के कप्तान एमएस धोनी ने मुझे उनसे मिलवाया। पीएम मोदी ने कहा- यह तो अपना लड़का है, इसका ध्यान रखना। यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि इतने बड़े नेता ने मेरे बारे में ऐसा कहा। अगली बार मैं उनसे 2019 में दिल्ली में मिला, जब हम उनसे मिलने गए थे और उन्होंने हमारे साथ 20-25 मिनट तक बातचीत की।’
#WATCH | On PM Modi’s 75th birthday, Indian cricketer Ravindra Jadeja says, “I met him for the first time in 2010 when he was the Chief Minister of Gujarat. When the then Captain, MS Dhoni, introduced me to him, PM Modi said, “Yeh toh apna ladka hai, dhyan rakhna iska”… It felt… pic.twitter.com/weOIyG9tD8
— ANI (@ANI) September 17, 2025

Warm wishes to our Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi ji on his birthday. Under your leadership, India has taken remarkable strides in development, global recognition, and national unity. May your vision continue to guide our nation towards greater progress and prosperity… pic.twitter.com/rS5ZzDwaHU
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) September 17, 2025
Wishing Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi ji a very Happy Birthday.
May you continue to lead the nation with great vision and may the year ahead bring continued good health and success @PMOIndia
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 17, 2025
Many more happy returns of the day to our Prime Minister Shri @narendramodi ji. Your tireless energy and commitment towards the nation inspire millions, including me. Wishing you happiness, health and many more years of serving India. #HappyBirthdayModiji pic.twitter.com/0yNyIagcCZ
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) September 17, 2025

When I look back on my journey in chess, certain memories stand out — not just from the board, but from life itself. One of those moments came from Gujarat. Years ago, when I played in Ahmedabad during the National Championship, I had a simple ritual: treating… pic.twitter.com/qR2STuwI7H
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) September 17, 2025
2019 में, जब मैंने भाजपा के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा, तो मुझे गर्व के साथ-साथ ज़िम्मेदारी का भी एहसास हुआ। आदरणीय श्री @narendramodi जी पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने सचमुच मुझ जैसे खिलाड़ियों को राजनीति में कदम रखने और जनता की सेवा करने का मौका दिया। चुनाव… pic.twitter.com/IIG7lKG8EP
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) September 17, 2025