
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी का निधन, अशांति के बीच घर में लगाई गई आग
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी, रबी लक्ष्मी चित्रकार, का दुखद निधन हो गया। दल्लु स्थित उनके आवास में उपद्रव के दौरान आग लगा दी गई थी, जिसमें गंभीर रूप से झुलसने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
स्थानीय समाचार पोर्टल खबर हब के अनुसार, परिवार के सदस्यों ने बताया कि चित्रकार को गंभीर अवस्था में कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
यह घटना उस समय हुई जब नेपाल में जेन-ज़ी (Gen-Z) नेतृत्व वाले हिंसक विरोध प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहे। सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की घोषणा के बावजूद प्रदर्शनकारी सड़कों पर डटे रहे।
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली को सत्ता से हटाने और सरकार को भंग करने की रही। विरोध के दूसरे दिन दो और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।