Nikki Murder Case: यहां मिला निक्की का गुम मोबाइल, विपिन के फोन से डिलीट किया डाटा भी रिकवर; ये आया नया अपडेट

nikki-murder-case_
निक्की हत्याकांड में नया अपडेट आया है। निक्की का गुम मोबाइल परिजनों के पास मिला है। आरोपी पति विपिन के मोबाइल से डिलीट किया गया डाटा भी रिकवर कर लिया गया है।

Nikki murder case greater noida Nikki missing mobile phone was found with her family
Nikki Murder Case – फोटो : India Views

ग्रेटर नोएडा की कासना कोतवाली इलाके में हुए निक्की हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने निक्की के मायके रूपवास स्थित घर से निक्की का गुम हुआ मोबाइल बरामद किया है। यह मोबाइल रूपवास गांव में निक्की के परिजनों के पास से मिला है। हालांकि मोबाइल की तकनीकी जांच में पुलिस को कोई खास सबूत नहीं मिला है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह मोबाइल वहां तक कैसे पहुंचा। पहले निक्की के परिजनों ने उसके मोबाइल के बारे में जानकारी होने से इन्कार किया था।

इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी विपिन के मोबाइल से डिलीट किया गया डाटा भी रिकवर कर लिया है। हालांकि उसमें घटना से जुड़े कोई अहम सबूत नहीं मिले हैं। लेकिन पुलिस को कुछ संदिग्ध चैट हाथ लगी है, जिस पर जांच जारी है।

Nikki murder case greater noida Nikki missing mobile phone was found with her family
Nikki Murder Case – फोटो : Facebook
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब तक इकट्ठे किए गए तमाम साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट लगभग तैयार कर ली गई है। जल्द ही इसे अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल इस केस में आरोपी विपिन, उसका भाई रोहित और मां दया और पिता सतवीर जेल में बंद हैं।

Nikki murder case greater noida Nikki missing mobile phone was found with her family
Nikki murder case – फोटो : India Views

वहीं पुलिस को जांच में घटनाक्रम में करीब कई मिनट का अंतराल भी मिला है। आरोपी विपिन के परिजन और सिरसा गांव के निवासियों का आरोप है कि जिस वक्त निक्की की मौत हुई, उस दौरान आरोपी विपिन नीचे खड़ा था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

 

Nikki murder case greater noida Nikki missing mobile phone was found with her family
बहन कंचन के साथ निक्की का फाइल फोटो – फोटो : Facebook/kanchanbhati
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि विपिन के नीचे होने और निक्की के आग में झुलसने की घटना के बीच लगभग कई मिनट का अंतर है। इस अंतराल में क्या हुआ और कौन कहां था, इसे लेकर पुलिस कई पहलुओं पर काम कर रही है। वहीं, एसीपी ग्रेटर नोएडा अरविंद कुमार का कहना है कि मामले में साक्ष्य संकलन का काम जारी है। जल्द ही अदालत में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

Nikki murder case greater noida Nikki missing mobile phone was found with her family
Nikki murder case – फोटो : India Views
यह था मामला
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त को निक्की की संदिग्ध हालत में जलकर मौत हो गई थी। निक्की बहन ने मृतका के पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर, जेठ रोहित समेत चार के खिलाफ दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
 

Nikki murder case greater noida Nikki missing mobile phone was found with her family
बहन कंचन के साथ निक्की का फाइल फोटो – फोटो : Insta @_makeover_by__kanchan/
आरोप, 35 लाख दहेज की थी मांग, निक्की को जला डाला
ग्रेटर नोएडा के दादरी के रूपवास गांव की निक्की की 27 दिसंबर, 2016 में सिरसा गांव के विपिन से शादी हुई थी। निक्की की बड़ी बहन कंचन की शादी विपिन के भाई से हुई है। पिता भिकारी सिंह का आरोप है कि ससुराल वाले 35 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर निक्की को परेशान करते थे।

Nikki murder case greater noida Nikki missing mobile phone was found with her family
मृतक निक्की के पति का घर, यहां ताला लगा है। – फोटो : India Views
21 अगस्त की शाम को पति विपिन ने मां दया के साथ मिलकर निक्की को जिंदा जला दिया था। गंभीर रूप से झुलसने पर निक्की को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान निक्की ने दम तोड़ दिया।

Nikki murder case greater noida Nikki missing mobile phone was found with her family
निक्की हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी – फोटो : India Views
निक्की हत्याकांड के आरोपी ससुर और जेठ भी गिरफ्तार
निक्की भाटी दहेज हत्याकांड में आरोपी ससुर सतवीर (55) और जेठ रोहित भाटी (30) को पुलिस ने 24 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। वारदात के बाद से ही दोनों फरार थे। पुलिस ने सास दया, ससुर और जेठ को सूरजपुर स्थित कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी पति विपिन भाटी पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

Share it :

End