निक्की हत्याकांड में नया अपडेट आया है। निक्की का गुम मोबाइल परिजनों के पास मिला है। आरोपी पति विपिन के मोबाइल से डिलीट किया गया डाटा भी रिकवर कर लिया गया है।

ग्रेटर नोएडा की कासना कोतवाली इलाके में हुए निक्की हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने निक्की के मायके रूपवास स्थित घर से निक्की का गुम हुआ मोबाइल बरामद किया है। यह मोबाइल रूपवास गांव में निक्की के परिजनों के पास से मिला है। हालांकि मोबाइल की तकनीकी जांच में पुलिस को कोई खास सबूत नहीं मिला है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह मोबाइल वहां तक कैसे पहुंचा। पहले निक्की के परिजनों ने उसके मोबाइल के बारे में जानकारी होने से इन्कार किया था।
इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी विपिन के मोबाइल से डिलीट किया गया डाटा भी रिकवर कर लिया है। हालांकि उसमें घटना से जुड़े कोई अहम सबूत नहीं मिले हैं। लेकिन पुलिस को कुछ संदिग्ध चैट हाथ लगी है, जिस पर जांच जारी है।


वहीं पुलिस को जांच में घटनाक्रम में करीब कई मिनट का अंतराल भी मिला है। आरोपी विपिन के परिजन और सिरसा गांव के निवासियों का आरोप है कि जिस वक्त निक्की की मौत हुई, उस दौरान आरोपी विपिन नीचे खड़ा था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।


ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त को निक्की की संदिग्ध हालत में जलकर मौत हो गई थी। निक्की बहन ने मृतका के पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर, जेठ रोहित समेत चार के खिलाफ दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

ग्रेटर नोएडा के दादरी के रूपवास गांव की निक्की की 27 दिसंबर, 2016 में सिरसा गांव के विपिन से शादी हुई थी। निक्की की बड़ी बहन कंचन की शादी विपिन के भाई से हुई है। पिता भिकारी सिंह का आरोप है कि ससुराल वाले 35 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर निक्की को परेशान करते थे।


निक्की भाटी दहेज हत्याकांड में आरोपी ससुर सतवीर (55) और जेठ रोहित भाटी (30) को पुलिस ने 24 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। वारदात के बाद से ही दोनों फरार थे। पुलिस ने सास दया, ससुर और जेठ को सूरजपुर स्थित कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी पति विपिन भाटी पहले ही जेल भेजा जा चुका है।