OpenAI: थम नहीं रहा एलन मस्क की एक्सएआई और ओपनएआई का विवाद, कोर्ट से केस खारिज करने की मांग

OpenAI
एलन मस्क की एक्सएआई और ओपनएआई के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, अब ओपनएआई ने अमेरिकी फेडरल कोर्ट से अपील की है कि एलन मस्क की कंपनी एक्सएआई की तरफ से लगाया गया ट्रेड-सीक्रेट चोरी का मुकदमा खारिज किया जाए। जानिए क्या है पूरा मामला...

OpenAI asks court to dismiss trade secret lawsuit filed by xAI
OpenAI के बोर्ड ने बिकने से किया इंकार – फोटो : India Views
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में दो दिग्गज कंपनियों के बीच कानूनी जंग छिड़ गई है। ओपनएआई ने अमेरिकी फेडरल कोर्ट से अपील की है कि एलन मस्क की कंपनी एक्सएआई की तरफ से लगाया गया ट्रेड-सीक्रेट चोरी का मुकदमा खारिज किया जाए। ओपनएआई का कहना है कि यह केस मस्क की “लगातार होती परेशान करने वाली रणनीति” (ऑनगोइंग हैरेसमेंट) का हिस्सा है।

ओपनएआई का जवाब

ओपनएआई ने कोर्ट में दायर किए गए दस्तावेजों में कहा कि एक्सएआई के आरोप पूरी तरह से झूठे और बेबुनियाद हैं। कंपनी का कहना है कि मस्क की अगुवाई में एक्सएआई से कई टैलेंटेड कर्मचारी जा रहे हैं और उनमें से कुछ ओपनएआई से जुड़ रहे हैं। यह कर्मचारियों का अधिकार है कि वे अपनी पसंद की कंपनी चुनें, और कंपनी को उन्हें नियुक्त करने का पूरा हक है।

एक्सएआई के आरोप

एक्सएआई ने पिछले हफ्ते सैन फ्रांसिस्को की संघीय अदालत में मुकदमा दायर किया था। उसका आरोप है कि ओपनएआई ने एक्सएआई के कर्मचारियों को हायर करके उसके एआई चैटबॉट ग्रोक से जुड़ी गोपनीय जानकारियां (ट्रेड सिक्रेट्स) हासिल करने की कोशिश की। एक्सएआई का दावा है कि ग्रोक, ओपनएआई के चैटजीपीटी से ज्यादा एडवांस्ड है।

नई नहीं है मस्क और ओपनएआई की लड़ाई

मस्क और ओपनएआई पहले से कई मामलों में आमने-सामने हैं। मस्क ने ओपनएआई पर आरोप लगाया कि कंपनी ने नॉन-प्रॉफिट से फॉर-प्रॉफिट कंपनी बनने का फैसला गलत तरीके से लिया। इसके जवाब में ओपनएआई ने मस्क पर हैरेसमेंट का केस किया है। वहीं एक्सएआई ने एपल और ओपनएआई पर भी मिलीभगत कर प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म्स को दबाने का आरोप लगाया था। हालांकि दोनों कंपनियों ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

ओपनएआई का पलटवार

ओपनएआई का कहना है कि यह मुकदमा सिर्फ डराने और ध्यान भटकाने की कोशिश है। कंपनी ने दावा किया कि “सच्चाई यह है कि एक्सएआई लगातार टैलेंटेड कर्मचारियों को खो रहा है और उनमें से कई ओपनएआई जैसी कंपनियों से जुड़ रहे हैं।”

Share it :

End