
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने एक वीडियो संदेश में पहली बार स्वीकार किया है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में संगठन के सरगना मसूद अजहर के परिवार को भारी नुकसान हुआ था। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान अजहर के कई नजदीकी रिश्तेदार और करीबी साथी मारे गए।
जानकारी के मुताबिक, 7 मई को पाकिस्तान के भवालपुर में हुए इस एयरस्ट्राइक में मसूद अजहर की बड़ी बहन और उनके पति, एक भतीजा-भतीजी, उनके बच्चे और मां समेत करीब 10 परिजन मारे गए। इसके अलावा जैश के चार अहम सहयोगियों की भी मौत की पुष्टि हुई है।
हालांकि अजहर या जैश-ए-मोहम्मद की ओर से अब तक आधिकारिक तौर पर पूरे परिवार के खत्म होने की पुष्टि नहीं की गई है। आतंकी संगठन ने केवल कुछ सदस्यों की मौत को स्वीकार किया है।
इस खुलासे के बाद यह साफ हो गया है कि ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ जैश के नेटवर्क को झटका दिया बल्कि मसूद अजहर की निजी ज़िंदगी को भी गहरी चोट पहुंचाई है।