पीलीभीत जिले से चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। बरखेड़ा थाने से अपहरण का आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी के पीछे पुलिसकर्मी भागते दिख रहे हैं।


पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपहरण के आरोपी को हिरासत में लिया। वह इतना शातिर निकला कि टॉयलेट जाने के बहाने से थाने से भाग गया। इसकी जानकारी होने पर थाने में खलबली मच गई। पुलिसकर्मी उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। आरोपी के भागने की घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सफाईकर्मी ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास भी किया। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।