गोलाघाट रैली में PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- “हिंसा और विवाद दिए, BJP बना रही समृद्ध असम”

68c69b7de307b-pm-modi-in-assam-143952648-16x9

असम के गोलाघाट में आयोजित एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में असम को केवल हिंसा, विवाद और अस्थिरता मिली, जबकि भाजपा सरकार राज्य को विकास और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ा रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अवैध घुसपैठियों को बढ़ावा देकर असम की जनसंख्या संतुलन और सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ा। इसके विपरीत भाजपा सरकार ने आदिवासी समाज को भूमि के पट्टे दिए, स्थानीय संस्कृति को सशक्त किया और युवाओं के लिए नई संभावनाएँ खोलीं।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने असम में 18,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, स्कूल, सड़क और पुल निर्माण जैसी योजनाएँ शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार असम को “कांग्रेस की विफलताओं की विरासत” से बाहर निकालकर विकास, शांति और स्थिरता की दिशा में आगे बढ़ा रही है।

Share it :

End