
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर बनाए गए एक एआई जनरेटेड डीपफेक वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। बीजेपी की शिकायत के बाद पुलिस की साइबर सेल ने कांग्रेस आईटी सेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें आपत्तिजनक और भ्रामक सामग्री दिखाई गई। बीजेपी का आरोप है कि विपक्ष जानबूझकर ऐसे फर्जी वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है और जनता को गुमराह कर रहा है।
पुलिस ने बताया कि वीडियो की तकनीकी जांच साइबर फॉरेंसिक टीम से कराई जाएगी। शुरुआती जांच में यह मामला एआई तकनीक का दुरुपयोग और साइबर अपराध की श्रेणी में पाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हाल के दिनों में डीपफेक वीडियो से जुड़े मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे सरकार और सुरक्षा एजेंसियां चिंता में हैं। विशेषज्ञ भी इस तकनीक के दुरुपयोग को लोकतंत्र और समाज के लिए गंभीर खतरा मान रहे हैं।