‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से छाए राघव जुयाल, सफलता पर बोले- “कॉम्पिटीशन जरूरी है”

68d1371d3c980-raghav-juyal-laksh-lalwani-224631260-16x9

बॉलीवुड एक्टर और डांसर राघव जुयाल इन दिनों अपनी हालिया फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ हर तरफ हो रही है। दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

को-स्टार के साथ कॉम्पिटीशन की चर्चा

राघव के इस शानदार प्रदर्शन के बाद खबरें आईं कि उनके को-स्टार लक्ष्य को जलन हो रही है। इस पर राघव ने खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा—
“इंडस्ट्री में कॉम्पिटीशन होना जरूरी है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दोस्ती खत्म हो जाए। हम दोनों के बीच बहुत अच्छा बॉन्ड है।”

आर्यन खान के साथ काम का अनुभव

फिल्म में राघव और लक्ष्य के साथ-साथ आर्यन खान भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। राघव का कहना है कि सेट पर सभी के बीच जबरदस्त एनर्जी थी और उन्होंने एक-दूसरे से काफी कुछ सीखा।

दर्शकों की प्रतिक्रिया

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को खासतौर पर युवा ऑडियंस पसंद कर रही है। सोशल मीडिया पर राघव की एक्टिंग क्लिप्स और डायलॉग्स वायरल हो रहे हैं। कई फैन्स का मानना है कि यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है।

राघव का नजरिया

राघव का कहना है कि वह अपने किरदारों में एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा—
“मैं चाहता हूं कि लोग मुझे सिर्फ एक डांसर या कॉमेडियन के तौर पर न देखें, बल्कि एक सीरियस एक्टर के रूप में भी पहचानें।”

Share it :

End