Raksha Bandhan 2025: इस राखी पर क्या दें छोटे भाई को गिफ्ट? ये 5 आइडियाज बना देंगे दिन खास
Raksha Bandhan Gift Ideas: अगर आपका भाई आपसे छोटा है तो इस बार रक्षाबंधन पर उसे कुछ ऐसा तोहफा दें, जो उसे हमेशा याद रहे। यहां छोटे भाई के लिए कुछ बेस्ट गिफ्ट आइडियाज दिए जा रहे हैं, जिन्हें देखकर वह खुशी से उछल पड़ेगा।

Raksha Bandhan Gift Ideas: इस वर्ष रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन भाई-बहन के खूबसूरत बंधन को सेलिब्रेट करने का एक खास पर्व है। इस दिन राखी बांधी जाती है लेकिन सिर्फ त्योहार राखी बांधने और मिठाई खिलाने तक सीमित नहीं, बल्कि ये भाई-बहन के प्यार और बंधन का उत्सव है, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए दोनों एक दूसरे को तोहफे देते हैं। हालांकि वक्त बदलने के साथ भाई बहनों को यह बात समझ में आ गई है कि रक्षा करने की जिम्मेदारी सिर्फ भाई की नहीं, बल्कि बहन की भी है। अब बहनें इतनी सक्षम हो गई हैं कि भाई की ढाल बनकर उन्हें मुसीबत से बचाने के लिए तत्पर रहती हैं।
ऐसे ही आत्मनिर्भर बहनें रक्षाबंधन में सिर्फ तोहफे लेती नहीं, बल्कि भाई को तोहफे देती भी हैं। खासकर छोटे भाइयों को तोहफा देना तो बनता ही है। अगर आपका भाई आपसे छोटा है तो इस बार रक्षाबंधन पर उसे कुछ ऐसा तोहफा दें, जो उसे हमेशा याद रहे। यहां छोटे भाई के लिए कुछ बेस्ट गिफ्ट आइडियाज दिए जा रहे हैं, जिन्हें देखकर वह खुशी से उछल पड़ेगा।
छोटे भाई के लिए रक्षाबंधन गिफ्ट आइडियाज
पसंदीदा कार्टून या सुपरहीरो थीम वाला गिफ्ट सेट
अगर भाई छोटा है और उसे कार्टून या सुपरहीरो पसंद हैं तो उसके पसंदीदा कैरेक्टर का बैग, बॉटल, स्टेशनरी या कुशन उसे गदगद कर देगा।
फन एजुकेशनल गेम्स और पजल्स
छोटे भाई को तोहफे में कुछ ऐसा दें जो उसे खेलने के साथ-साथ सिखाए भी। भाई के लिए एजुकेशनल बोर्ड गेम्स या क्रिएटिव पज़ल्स परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं।
पर्सनलाइज्ड टी-शर्ट या मग
छोटे भाई के नाम, फोटो या प्यारे मैसेज के साथ पर्सनलाइज्ड टी-शर्ट या मग बनवाकर दें जो उसे स्पेशल फील कराए। खास उनके लिए तैयार कराया ये गिफ्ट पाकर वह खुश हो जाएंगे और अपने दोस्तों के सामने शो आफ करना भी नहीं भूलेंगे।
किताब या कहानी कलेक्शन
अगर आपका भाई पढ़ने का शौकीन है, तो उसकी उम्र के अनुसार स्टोरीबुक्स, कॉमिक्स या बच्चों के लिए रोचक ज्ञानवर्धक किताबें दें।
इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स
रिमोट कंट्रोल वाली कार, ड्रोन, स्मार्ट वॉच या किड्स हैडफोन जैसे कूल गजेट्स इस उम्र के बच्चों को बहुत पसंद आते हैं। आप अपने बजट के अनुसार भाई को इस तरह के तोहफे दे सकते हैं।