Raksha Bandhan 2025: इस राखी पर क्या दें छोटे भाई को गिफ्ट? ये 5 आइडियाज बना देंगे दिन खास

raksha-bandhan_c6aaafee42d6f22c3ad03e334939061b

Raksha Bandhan 2025: इस राखी पर क्या दें छोटे भाई को गिफ्ट? ये 5 आइडियाज बना देंगे दिन खास

Raksha Bandhan Gift Ideas: अगर आपका भाई आपसे छोटा है तो इस बार रक्षाबंधन पर उसे कुछ ऐसा तोहफा दें, जो उसे हमेशा याद रहे। यहां छोटे भाई के लिए कुछ बेस्ट गिफ्ट आइडियाज दिए जा रहे हैं, जिन्हें देखकर वह खुशी से उछल पड़ेगा।

Raksha Bandhan Gift Ideas Perfect Gifts for Younger Brother to Make Him Smile
छोटे भाई के लिए रक्षाबंधन का तोहफा – फोटो : adobe stock

Raksha Bandhan Gift Ideas: इस वर्ष रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन भाई-बहन के खूबसूरत बंधन को सेलिब्रेट करने का एक खास पर्व है। इस दिन राखी बांधी जाती है लेकिन सिर्फ त्योहार राखी बांधने और मिठाई खिलाने तक सीमित नहीं, बल्कि ये भाई-बहन के प्यार और बंधन का उत्सव है, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए दोनों एक दूसरे को तोहफे देते हैं। हालांकि वक्त बदलने के साथ भाई बहनों को यह बात समझ में आ गई है कि रक्षा करने की जिम्मेदारी सिर्फ भाई की नहीं,  बल्कि बहन की भी है। अब बहनें इतनी सक्षम हो गई हैं कि भाई की ढाल बनकर उन्हें मुसीबत से बचाने के लिए तत्पर रहती हैं।

ऐसे ही आत्मनिर्भर बहनें रक्षाबंधन में सिर्फ तोहफे लेती नहीं, बल्कि भाई को तोहफे देती भी हैं। खासकर छोटे भाइयों को तोहफा देना तो बनता ही है। अगर आपका भाई आपसे छोटा है तो इस बार रक्षाबंधन पर उसे कुछ ऐसा तोहफा दें, जो उसे हमेशा याद रहे। यहां छोटे भाई के लिए कुछ बेस्ट गिफ्ट आइडियाज दिए जा रहे हैं, जिन्हें देखकर वह खुशी से उछल पड़ेगा।

Raksha Bandhan Gift Ideas Perfect Gifts for Younger Brother to Make Him Smile
सुपरहीरो थीम बैग – फोटो : instagram

 छोटे भाई के लिए रक्षाबंधन गिफ्ट आइडियाज

पसंदीदा कार्टून या सुपरहीरो थीम वाला गिफ्ट सेट

अगर भाई छोटा है और उसे कार्टून या सुपरहीरो पसंद हैं तो उसके पसंदीदा कैरेक्टर का बैग, बॉटल, स्टेशनरी या कुशन उसे गदगद कर देगा।

विज्ञापन

Raksha Bandhan Gift Ideas Perfect Gifts for Younger Brother to Make Him Smile
बोर्ड गेम्स – फोटो : instagram

फन एजुकेशनल गेम्स और पजल्स

छोटे भाई को तोहफे में कुछ ऐसा दें जो उसे खेलने के साथ-साथ सिखाए भी। भाई के लिए एजुकेशनल बोर्ड गेम्स या क्रिएटिव पज़ल्स परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं।

Raksha Bandhan Gift Ideas Perfect Gifts for Younger Brother to Make Him Smile
पर्सनलाइज्ड मग – फोटो : Instagram

पर्सनलाइज्ड टी-शर्ट या मग

छोटे भाई के नाम, फोटो या प्यारे मैसेज के साथ पर्सनलाइज्ड टी-शर्ट या मग बनवाकर दें जो उसे स्पेशल फील कराए। खास उनके लिए तैयार कराया ये गिफ्ट पाकर वह खुश हो जाएंगे और अपने दोस्तों के सामने शो आफ करना भी नहीं भूलेंगे।

Raksha Bandhan Gift Ideas Perfect Gifts for Younger Brother to Make Him Smile
इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स – फोटो : Instagram

किताब या कहानी कलेक्शन

अगर आपका भाई पढ़ने का शौकीन है, तो उसकी उम्र के अनुसार स्टोरीबुक्स, कॉमिक्स या बच्चों के लिए रोचक ज्ञानवर्धक किताबें दें।

इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स

रिमोट कंट्रोल वाली कार, ड्रोन, स्मार्ट वॉच या किड्स हैडफोन जैसे कूल गजेट्स इस उम्र के बच्चों को बहुत पसंद आते हैं। आप अपने बजट के अनुसार भाई को इस तरह के तोहफे दे सकते हैं।

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

s