Rekha Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा, आरोपी राजेश को पांच दिन की पुलिस रिमांड

Delhi-CM-Floods-8_

Delhi CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली में सीएम रेखा पर हमला करने वाले आरोपी को अदालत ने पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। वहीं, दिल्ली की सीएम को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

Rekha Gupta Attack Case: Accused Sent to 5-Day Police Custody CCTV Footage Reveals CM’s Residence Recce
Rekha Gupta Attack – फोटो : ANI

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जेड श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई है। सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जेड श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान कर दी है।

इससे पहले, दिल्ली में बुधवार को साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी राजेश खिमजी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी राजेश को दिल्ली पुलिस ने देर रात दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका स्थित एक मजिस्ट्रेट के घर पर पेश किया गया। सूत्रों ने बताया कि आरोपी को तीस हजारी अदालत परिसर में किसी भी मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं किया गया।

सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान उनके आवास पर हमला
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के सरकारी आवास पर बुधवार सुबह साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान फरियादी बनकर आए एक युवक ने अचानक मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया। आरोपी ने सीएम को कुछ पेपर दिए इसके बाद उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। बाद में आरोपी ने सीएम का हाथ और बाल पकड़े और उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि आरोपी ने सीएम को थप्पड़ भी मार दिया। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने थप्पड़ मारने की बात से इंकार किया है। आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक की खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा और पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया भागे-भागे सीएम आवाज पहुंचे। फौरन मुख्यमंत्री को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ। आरोपी को तुरंत ही पकड़कर सिविल लाइंस थाने लाया गया। उसकी पहचान राजकोट, गुजरात निवासी राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया (41) के रूप में हुई है।

सीएम पर हमले की खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस के अलावा तमाम खुफिया एजेंसी भी सिविल लाइंस थाने पहुंच गई। हालांकि थाने के बाहर भीड़ बढ़ते देखकर आरोपी को किसी अज्ञात स्थान पर शिफ्ट कर उससे वहां पूछताछ की जा रही है। आरोपी की मां भानुबेन ने दावा किया है कि उसका बेटा डॉग लवर (पशु प्रेमी) है। उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है।

राजेश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
छानबीन के बाद दोपहर के समय आरोपी राजेश के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी पिछले 24 घंटे से सीएम आवास की रेकी कर रहा था। उसने मंगलवार को सीएम के शालीमार बाग स्थित निजी आवास की भी रेकी की थी।
पुलिस ने आरोपी के पास से उसका मोबाइल फोन, आधार व बाकी कागजात बरामद किए हैं। इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह किसी सियासी साजिश का हिस्सा तो नहीं। उसके साथ कौन-कौन दिल्ली आया है। उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। फिलहाल मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है।
साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान हुआ हमला
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हर बुधवार को आम जनता की शिकायतें सुनने के लिए जनसुनवाई करती हैं। बुधवार सुबह करीब सवा आठ बजे वह जनता की समस्याएं सुन रही थीं। इस बीच करीब 8.20 बजे आरोपी राजेश मुख्यमंत्री के सामने पहुंचा। आरोपी ने पहले मुख्यमंत्री को कुछ कागज सौंपे। वह मुख्यमंत्री से बातचीत करने लगा।सीएम का हाथ और बाल पकड़कर धक्का-मुक्की की

अचानक उसने जोर-जोर से चिल्लाना और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इससे पहले की सुरक्षाकर्मी कुछ एक्शन लेते आरोपी ने सीएम का हाथ और बाल पकड़कर धक्का-मुक्की कर दी। इस दौरान सीएम का सिर टेबल के कोने से लगा और उनको चोट लगी। हालांकि सीएम को थप्पड़ माने के दावे भी किए जा रहे हैं।

फौरन आरोपी को काबू कर लिया गया। बाद में थाने लाकर उससे पूछताछ हुई। गुजरात पुलिस की टीम राजेश के राजकोट स्थित घर पहुंची। जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी कोठरिया रोड स्थित गोकुल पार्क में अपनी पत्नी, बेटे व माता-पिता के साथ रहता है। इसकी मां ने बताया है कि कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राजेश हताश था।

राजेश गुस्से वाला है और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं: मां
वह प्रदर्शन में शामिल होने की बात कर रविवार को घर से निकला था। उसकी मां का कहना है कि राजेश गुस्से वाला है और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। पुलिस इन सबकी पड़ताल कर रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने सीएम आवास की रेकी क्यों की और उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Share it :

End