Rise And Fall: कीकू शारदा और आदित्य नारायण में हुई बहस, धनश्री के रिएक्शन ने खींचा दर्शकों का ध्यान; देखें

kaka-sharatha-aathataya-narayanae-oura-thhanashara
Kiku And Aditya Clash: हाल ही में राइज एंड फॉल रियलिटी शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें कीकू शारदा और आदित्य नारायण के बीच तीखी बहस देखी जा रही है।

Rise and fall new promo released kiku sharda and aditya narayan fight dhanashree reaction viral
कीकू शारदा, आदित्य नारायण और धनश्री – फोटो : इंस्टाग्राम

राइज एंड फॉल रियलिटी शो भी चर्चाओं में बना हुआ है। आज बुधवार के दिन शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें प्रतियोगी एक-दूसरे की खिंचाई करते दिख रहे हैं। साथ ही देखा जा सकता है कि कीकू शारदा और आदित्य नारायण के बीच तीखी बहस भी हो रही है। चलिए देखते हैं क्या है प्रोमो।

धनश्री ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
शो के नए प्रोमो की शुरुआत में देखा जाता है कि राइज एंड फॉल के सभी प्रतियोगी एक साथ बैठे हैं। इसमें कीकू शारदा और आदित्य नारायण जोरदार तरीके से हंसते नजर आ रहे हैं। पास में बैठीं धनश्री को भी हंसाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वो बिल्कुल नहीं हंसतीं। साथ ही वहां मौजूद अरबाज, कीकू-आदित्य की हरकतों को देख हंस पड़ते हैं। इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।

आदित्य नारायण और कीकू शारदा में हुई बहस
आगे प्रोमो में देखा जाता है कि घर में कीकू शारदा और आदित्य नारायण बहस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुना जाता है कि आदित्य, कीकू से कहते हैं कि थोड़ा तमीज से रहो। इसके बाद प्रोमो में आदित्य को भड़कते देखा जाता है और फिर उनकी और कीकू की जोरदार तरीके से जुबानी जंग होती है। दोनों एक-दूसरे से कहते हैं कि कौन हैं वो?

ये कंटेस्टेंट्स आ रहे नजर
‘राइज एंड फॉल’ शो में कीकू शारदा, कुब्रा सैत, अनाया बांगर,  अरबाज पटेल, आरुष भोला, बाली, आकृति नेगी, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, आहना कुमरा, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल जैसे सेलेब्स मौजूद हैं। साथ ही आपको बताते चलें कि पवन सिंह भी शो में मौजूद थे, जिन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया।

Share it :

End