
उत्तराखंड के धार्मिक शहर ऋषिकेश में एक मॉडलिंग रिहर्सल के दौरान विवाद खड़ा हो गया। यहां एक निजी होटल में आयोजित मॉडलिंग कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान कुछ मॉडल्स ने पश्चिमी परिधान पहनकर रैंप वॉक किया, जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। विरोध बढ़ने पर पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा और रिहर्सल को रोकना पड़ा।
धार्मिक नगरी में ‘पश्चिमी फैशन शो’ पर विरोध
जानकारी के अनुसार, रविवार को ऋषिकेश के एक होटल में फैशन शो की रिहर्सल चल रही थी। मॉडल्स रैंप पर पश्चिमी परिधान पहनकर वॉक की प्रैक्टिस कर रही थीं। तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह योग और धर्म की नगरी में अशोभनीय है। थोड़ी ही देर में हिंदू संगठनों के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और आयोजकों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
पुलिस पहुंची, रिहर्सल को रोका गया
विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने आयोजकों से पूरे कार्यक्रम के दस्तावेज मांगे और कहा कि किसी भी सार्वजनिक आयोजन से पहले प्रशासन की अनुमति अनिवार्य है। विवाद को देखते हुए आयोजकों ने रिहर्सल रोक दी और कहा कि यह सिर्फ कॉलेज स्तर की प्रतियोगिता की तैयारी थी, न कि कोई बड़ा सार्वजनिक शो।
हिंदू संगठनों का आरोप – धार्मिक मर्यादा का उल्लंघन
विरोध करने वाले संगठनों का कहना है कि ऋषिकेश जैसी धार्मिक नगरी में इस तरह के पश्चिमी फैशन कार्यक्रम स्थानीय संस्कृति और मर्यादा के खिलाफ हैं। उनका कहना था कि योग, अध्यात्म और साधना की भूमि पर इस तरह के आयोजन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं। संगठनों ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे आयोजनों पर निगरानी और नियंत्रण के सख्त नियम बनाए जाएं।
आयोजकों की सफाई – उद्देश्य केवल प्रतिभा को मंच देना
वहीं, आयोजकों ने सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद केवल स्थानीय युवाओं को फैशन और मॉडलिंग के क्षेत्र में अवसर देना था। उनका दावा है कि उन्होंने किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं रखा था। उन्होंने यह भी कहा कि आगे से वे इस तरह के आयोजनों के लिए प्रशासन की औपचारिक अनुमति अवश्य लेंगे।
प्रशासन ने शुरू की जांच
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया और कहा कि शहर की धार्मिक पहचान और सांस्कृतिक परंपरा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। फिलहाल, आयोजन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है और संबंधित होटल को नोटिस जारी किया गया है।