Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि, 300 करोड़ी क्लब में हुई एंट्री, जानिए कलेक्शन

502937077_18138423901404979_2862296433380491650_n
Saiyaara Enters in 300 cr Club: फिल्म 'सैयारा' हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी इस फिल्म के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। अब यह 300 करोड़ी कुनबे का हिस्सा बन गई है।

Saiyaara Day 18 Box Office Collection: Ahaan Panday and Aneet Padda Movie Enters in 300 cr Club Know Earning
सैयारा – फोटो : इंस्टाग्राम-

विस्तार

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने 300 करोड़ी क्लब में एंट्री ले ली है। यह कारनामा फिल्म ने आज सोमवार को 18वें दिन कर दिखाया है। फिल्म विदेशों में भी धमाल कर रही है और वर्ल्डवाइड यह 400 करोड़ी क्लब का हिस्सा बन चुकी है। वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह 300 करोड़ी फिल्मों वाली लिस्ट में नाम दर्ज करा चुकी है।

Saiyaara Day 18 Box Office Collection: Ahaan Panday and Aneet Padda Movie Enters in 300 cr Club Know Earning
सैयारा गाने का एक दृश्य – फोटो : India Views

18वें दिन रचा कीर्तिमान
फिल्म ‘सैयारा’ ने कल रविवार को 17वें दिन आठ करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, आज के शुरुआती आंकड़ो में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 300.11 करोड़ रुपये हो गया है।

Saiyaara Day 18 Box Office Collection: Ahaan Panday and Aneet Padda Movie Enters in 300 cr Club Know Earning
सैयारा फिल्म का पोस्टर – फोटो : India Views

इस मामले में 300 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ 300 करोड़ी कुनबे में शामिल होने वाली ऐसी पहली फिल्म है, जिसमें नए सितारे हैं। वहीं, यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह पांचवी फिल्म है, जो 300 करोड़ी बनी है। बता दें कि इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है।

‘वॉर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ को छोड़ा पीछे 
सबसे तेज 300 करोड़ कमाने के मामले में फिल्म ‘सैयारा’ ने ‘वॉर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों को धूल चटा दी है। ‘वॉर’ ने 19 दिन में 300 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, ‘बजरंगी भाईजान’ ने 20 दिनों में और ‘सुल्तान’ ने 35 दिनों में यह कारनामा कर दिखाया था। सबसे तेज 300 करोड़ जुटाने वाली फिल्मों की सूची इस तरह है:

फिल्म कितने दिन में कमाए 300 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 (हिंदी) 5
जवान 6
पठान 7
एनिमल 7
गदर 2 8
स्त्री 2 8
बाहुबली 2 (हिंदी) 10
छावा 10
केजीएफ 2 (हिंदी) 11
दंगल 13
संजू 16
टाइगर जिंदा है 16
पीके 17
सैयारा 18
वॉर 19
बजरंगी भाईजान 20
सुल्तान 35

 

अहान-अनीत ने डेब्यू फिल्म में किया कमाल
सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी दमदार तरीके से की। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपये कमा लिए। यह फिल्म 50-60 करोड़ रुपये बजट में बनाई गई है। अनीत और अहान पांडे की यह डेब्यू फिल्म है। फिल्म ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस तरह है:

दिन  कलेक्शन
ओपनिंग डे 21.5 करोड़ रुपये
पहले सप्ताह 172.75 करोड़ रुपये
दूसरे सप्ताह 107.75 करोड़ रुपये
15वें दिन 4.5 करोड़ रुपये
16वें दिन 6.75 करोड़ रुपये
17वें दिन 08 करोड़ रुपये
18वें दिन 36 लाख रुपये (शुरुआती आंकड़े)
टोटल कलेक्शन 300.11 करोड़ रुपये
Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

s