Sawan Somvar 2025: काशी नगरी में गूंजा बम-बम, रामेश्वरम के जल से होगा बाबा का अभिषेक; देखें तस्वीरें

paracana-parapara-ka-haaa-naravahana_fd1d1bcdc43131c20f78eb0aaeab05a2
सावन के तीसरे सोमवार पर बाबा काशी विश्वनाथ को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ा पड़ा। मंदिर और जिला प्रशासन के लोग भीड़ को नियंत्रित करते हुए मंदिर में प्रवेश दे रहे थे। पूरा क्षेत्र बाबा के जयघोष से गूंज रहा था।

Sawan Somvar 2025 Bam-Bam resounded Baba vishwanath will be anointed with the water of Rameswaram
सावन के तीसरे सोमवार को काशी नगरी हुई बम-बम।-फोटो : india-views
Sawan 2025: सावन महीने की पूर्णिमा पर रामेश्वरम के जल से बाबा विश्वनाथ का अभिषेक होगा। वहीं, रामेश्वर महादेव का काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से भेजे गए त्रिवेणी के जल और रेत से अभिषेक किया जाएगा। सावन के तीसरे सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामेश्वरम मंदिर के प्रतिनिधियों को त्रिवेणी का जल कलश और रेत सौंपेंगे।

Sawan Somvar 2025 Bam-Bam resounded Baba vishwanath will be anointed with the water of Rameswaram
प्राचीन परंपरा का हुआ निर्वहन। – फोटो : india-views
उत्तर और दक्षिण भारत को एकाकार करने के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने सावन के महीने में तीर्थों के जल के आदान प्रदान की परंपरा शुरू की है। इसके तहत मंदिर की ओर से त्रिवेणी का जल के साथ रेत और रामेश्वरम के कोडी तीर्थम सागर के जल का आदान प्रदान होगा।
विज्ञापन

Sawan Somvar 2025 Bam-Bam resounded Baba vishwanath will be anointed with the water of Rameswaram
सावन में कांवड़ यात्रा। – फोटो : india-views
रविवार को प्रयागराज के एडीएम सिटी सत्यम मिश्र, मेला प्राधिकरण से एडीएम विवेक चतुर्वेदी, संत समाज एवं सैन्य आयुध भंडार के अधिकारियों की मौजूदगी में पवित्र त्रिवेणी संगम का जल व रेत प्रयाग से काशी के लिए रवाना हुआ। सावन के तीसरे सोमवार यानी आज पवित्र संगम के जल से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक होगा।

Sawan Somvar 2025 Bam-Bam resounded Baba vishwanath will be anointed with the water of Rameswaram
सावन पर गंगा स्नान करते लोग। – फोटो : india-views
इसके बाद विशेष समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ यह पावन संगम जल व रेत श्री रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के प्रतिनिधिमंडल को सौंपेंगे। त्रिवेणी के जल से रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के प्रधान महादेव श्री रामनाथस्वामी भगवान सावन भर अभिषेक और पूजन होगा।

Sawan Somvar 2025 Bam-Bam resounded Baba vishwanath will be anointed with the water of Rameswaram
सावन में काशी पहुंचे कांवड़ यात्री। – फोटो : india-views
एसडीएम शंभूशरण ने बताया कि आदि शंकराचार्य ने उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने की जो परंपरा शुरू की थी, उसी के तहत दोनों ज्योतिर्लिंग से तीर्थों के जल का आदान प्रदान किया जा रहा है।

Sawan Somvar 2025 Bam-Bam resounded Baba vishwanath will be anointed with the water of Rameswaram
काशी विश्वनाथ धाम जाते कांवड़िये। – फोटो : india-views
51 फीट के शिवलिंग के आकार का कांवड़ लेकर निकले : 51 फीट के शिवलिंग की झांकी के साथ कांवड़ यात्रा रविवार को दशाश्वमेध घाट से शिवपुर होते हुए त्रिलोचन महादेव के लिए निकली। इस अनोखे कांवड़े को के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ पूरे रास्ते उमड़ी रही। नागेश्वर कांवरिया संघ शिवपुर शिवभक्तों की ओर से कांवड़ यात्रा 25 वर्षों से निकाली जा रही है।

Sawan Somvar 2025 Bam-Bam resounded Baba vishwanath will be anointed with the water of Rameswaram
फूल बरसाकर श्रद्धालुओं का स्वागत। – फोटो : india-views
महामंत्री कमलेश केशरी ने बताया कि मां गंगा का पवित्र जल लेकर त्रिलोचन महादेव के लिए निकले। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने शिवपुर में शिवलिंग की पूजा कर यात्रा को प्रस्थान कराया। इस दौरान शंकर गुप्ता, अनिल मिश्रा, कैलाश, प्रेम चंद, पिंटू यादव आदि मौजूद रहे।

Sawan Somvar 2025 Bam-Bam resounded Baba vishwanath will be anointed with the water of Rameswaram
सीपी ने फूल बरसाकर किया श्रद्धालुओं का स्वागत। – फोटो : india-views
आज व्यापारी निभाएंगे जलाभिषेक की परंपरा
सावन के सोमवार की श्रद्धालुओं को कतारबद्ध होकर ही बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन मिलेंगे। बाबा विश्वनाथ का तीसरे सोमवार को अर्धनारीश्वर स्वरूप में शृंगार किया जाएगा। विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ की ओर से सावन के तीसरे सोमवार को बाबा का जलाभिषेक होगा। यात्रा सुबह नौ बजे चितरंजन पार्क से प्रारंभ होकर विश्वनाथ गली, ढुंढिराज गणेश होते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी। यात्रा का नेतृत्व अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी और विधायक डाॅ. नीलकंठ तिवारी करेंगे।

Sawan Somvar 2025 Bam-Bam resounded Baba vishwanath will be anointed with the water of Rameswaram
काशी विश्वनाथ जाते शिव भक्त। – फोटो : india-views
कांवड़ मार्ग से बाबा के धाम तक मिलेगी सुरक्षा
श्रावण मास में तीसरे सोमवार की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। सीएम योगी के निर्देश पर रास्तों पर स्वच्छता, पेयजल व आवश्यक संसाधनों पर प्रशासन की विशेष नजर है। कांवड़ मार्ग से लेकर बाबा के दरबार तक सुरक्षा, सफाई, सुगम दर्शन, कावड़ शिविर की व्यवस्था श्रद्धालुओं को मिलेगी।

Sawan Somvar 2025 Bam-Bam resounded Baba vishwanath will be anointed with the water of Rameswaram
काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए लाइन में खड़े श्रद्धालु। – फोटो : india-views
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए रविवार से ही श्रद्धालुओं की कतार लगने लगी। विश्वनाथ धाम के प्रमुख मार्गों पर शनिवार रात से यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू कर दिया गया था। श्री काशी विश्वनाथ न्यास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि सोमवार को गोदौलिया से मैदागिन नो व्हीकल जोन रहेगा।

Sawan Somvar 2025 Bam-Bam resounded Baba vishwanath will be anointed with the water of Rameswaram
बाबा का जयघोष करते हुए जाते शिवभक्त। – फोटो : india-views
गोदौलिया से गेट नंबर-4 तथा मैदागिन से गेट नंबर-4 तक धाम में दर्शन के लिए आने वाले, वृद्ध दिव्यांगजन, अशक्त दर्शनार्थियों के लिए ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा। मंदिर में बहुभाषी कर्मियों के साथ खोया पाया केंद्र संचालित हो रहा है। धाम में चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी के साथ एंबुलेंस की भी व्यवस्था है। भक्तों की सुविधा के लिए कई स्थानों पर एलईडी टीवी लगाकर गर्भगृह के दर्शन पूजन का सजीव प्रसारण किया जा रहा है।

Sawan Somvar 2025 Bam-Bam resounded Baba vishwanath will be anointed with the water of Rameswaram
काशी विश्वनाथ धाम में बाबा का हुआ भव्य शृंगार। – फोटो : india-views
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया सभी कांवड़ मार्ग पर महिला पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही बड़ी तादाद में महिला पुलिस कांस्टेबल की तैनाती की गई है। सभी थानों, स्थायी और अस्थायी पुलिस चौकियों पर अतिरिक्त महिला पुलिस बल तैनात है। घाटों पर भी महिला पुलिस तैनात हैं।

Sawan Somvar 2025 Bam-Bam resounded Baba vishwanath will be anointed with the water of Rameswaram
काशी विश्वनाथ धाम परिसर में अधिकारी। – फोटो : india-views
200 श्रद्धालुओं ने की द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा
श्री लाटभैरव काशी यात्रा मंडल और धर्म जागरण ओंकारेश्वर नगर की ओर से रविवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग पदयात्रा निकाली गई। कज्जाकपुरा स्थित श्री कपाल मोचन कुंड पर संकल्प लेकर 200 शिवभक्तों ने बाबा लाटभैरव का दर्शन-पूजन कर यात्रा शुरू की। झमाझम बारिश ने यात्रियों के उत्साह को दोगुना कर दिया। यात्रा जलालीपुरा, तेलियाना, हनुमान फाटक होते हुए ओंकारेश्वर, महामृत्युंजय मंदिर स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर, आदिविश्वेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, केदारेश्वर, घृष्णेश्वर और मल्लिकार्जुन के दर्शन के साथ समाप्त हुई। यात्रा में केवल कुशवाहा, शिवम अग्रहरि, विकास सेठ, जितेंद्र कुशवाहा, हेमंत, गोविंद आदि शामिल रहे।

Sawan Somvar 2025 Bam-Bam resounded Baba vishwanath will be anointed with the water of Rameswaram
बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए जाते श्रद्धालु – फोटो : india-views
त्रिशूल यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु : काशी प्रदक्षिणा दर्शन यात्रा समिति के बैनर तले सावन के तीसरे रविवार को त्रिशूल यात्रा निकाली गई। 25 वाहनों से 200 से अधिक श्रद्धालुओं ने शहर के बाहर प्रमुख शिवालयों शूलटंकेश्वर, रामेश्वर, मार्कंडेय महादेव और सारंगनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। उमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में यात्रा की शुरुआत डुमराव बाग कॉलोनी अस्सी से हुई। श्रद्धालुओं ने तीन पंचक्रोशी पड़ाव पर भी दर्शन-पूजन किए।

Sawan Somvar 2025 Bam-Bam resounded Baba vishwanath will be anointed with the water of Rameswaram
काशी विश्वनाथ धाम में भक्ति में लीन श्रद्धालु। – फोटो : india-views
सारंगनाथ मंदिर में 173 दंपतियों ने किया पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक
सारंगनाथ महादेव मंदिर में रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 173 दंपतियों ने रुद्राभिषेक किया। प्रारंभ में सविधि मुख्य यजमान गेल इंडिया के महाप्रबंधक शशि भूषण पांडेय और अरुण त्रिपाठी ने लोक मंगल का संकल्प लिया। सारंगनाथ रुद्राभिषेक समिति की ओर से आयोजित सामूहिक रुद्राभिषेक समारोह में बटुकों के पंचाक्षरी मंत्रोच्चार के बीच 173 दंपतियों ने गंगाधर का दूध, दही, शहद, गन्ने के रस और गंगाजल से अभिषेक किया।

Sawan Somvar 2025 Bam-Bam resounded Baba vishwanath will be anointed with the water of Rameswaram
देर रात पहुंचे भक्त काशी में आराम करते हुए। – फोटो : india-views
दो घंटे तक अनवरत शृंगी के जरिये 2500 लीटर पंचधार महादेव को अर्पित किया। यजमानों ने नैवेद्य, पुष्प, वस्त्र और अक्षत से सजे पार्थिव शिवलिंग की आरती उतारी। तीन आचार्य और 59 बटुकों ने अनुष्ठान संपन्न कराया। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान उमेशचंद्र सिन्हा, लोकपति, डॉ. संजय सिंह गौतम, देव कुमार राजू, रेवतीरण शर्मा आदि मौजूद रहे।

Share it :

End