Surya Grahan 2022 : सूर्य ग्रहण हुआ खत्म…अब 08 नवंबर को होगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण

surya grahan

नई दिल्ली: भारत में साल का आखिरी सूर्यग्रहण खत्म हो गया है. बता दें कि ग्रहण शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू हुआ और 6 बजकर 9 मिनट तक रहा. यह आंशिक सूर्यग्रहण पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के कई हिस्सों में दिखाई दिया. भारत के अलावा यूरोप, उत्तरी अफ्रीका, मध्य एशिया और एशिया के अन्य क्षेत्रों में इसे देखा गया. आज के सूर्य ग्रहण का सूतक काल प्रात: 03 बजकर 17 मिनट से शुरू हुआ. सूर्य ग्रहण के समापन के साथ ही सूतक काल का समापन हो गया. बताया जा रहा है कि आज सूर्य ग्रहण का प्रारंभ शाम 04:28 बजे से हुआ और इसका समापन शाम करीब 6 बजे हुआ. स्थान के आधार पर इसके प्रारंभ और समापन के समय में थोड़ा बहुत परिवर्तन संभव है. तो चलिए जानते हैं .

ग्रहण खत्म होने के बाद करें ये काम

ग्रहण खत्म होने के बाद गंगा में या गंगा जल से घर पर स्नान करें. ग्रहण के बाद दान करें. ग्रहण के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें. ग्रहण के बाद पूजा-पाठ करना चाहिए. पूजा स्थल पर गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए.

खत्म हुआ सूर्यग्रहण

भारत में साल का आखिरी सूर्यग्रहण खत्म हो गया है. बता दें कि ग्रहण शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू हुआ और 6 बजकर 9 मिनट तक रहा. यह आंशिक सूर्यग्रहण पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के कई हिस्सों में दिखाई दिया.

लखनऊ में दिखा सूर्यग्रहण

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिखा आंशिक सूर्यग्रहण. अब इस साल 8 नवम्बर को साल का आखरी ग्रहण का संयोग बना है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *