Team India: रोहित का ब्रोंको टेस्ट, नतीजा जान चौंक जाएंगे! एशिया कप से पहले गिल-बुमराह और जितेश भी फिट घोषित

rohit-sharma-bronco-test-fitness-test-asia-cup-2025-jasprit-bumrah-shubman-gill-mohammed-siraj_

बेंगलुरु में टेस्ट के दौरान सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सभी लोग रोहित की तेजी, दमखम और उनके अन्य फिटनेस पैमाने के प्रदर्शन से प्रभावित दिखे। रोहित भारतीय खिलाड़ी के रूप में केवल वनडे प्रारूप में ही सक्रिय हैं।

Rohit Sharma Clears Bronco Test, Gill & Bumrah Pass; Full Squad Fit Ahead of Asia Cup
शुभमन गिल, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह – फोटो : ANI
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 से पहले अपनी फिटनेस परीक्षा में शानदार नतीजे दिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने बंगलूरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में आयोजित फिटनेस कैंप के दौरान ब्रोंको टेस्ट और यो-यो टेस्ट पास कर सभी को प्रभावित किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी शारीरिक बनावट और स्टैमिना में काफी सुधार देखने को मिला और कोचिंग स्टाफ उनके प्रदर्शन से बेहद संतुष्ट नजर आया।

Rohit Sharma Clears Bronco Test, Gill & Bumrah Pass; Full Squad Fit Ahead of Asia Cup
फिटनेस टेस्ट – फोटो : ANI

ब्रोंको टेस्ट क्या है?

यह टेस्ट खिलाड़ियों की गति, स्टैमिना और एरोबिक क्षमता मापने के लिए इस्तेमाल होता है। इसमें खिलाड़ी को 20, 40 और 60 मीटर की दूरी लगातार दौड़कर तय करनी होती है और हर बार स्टार्टिंग लाइन पर लौटना होता है। यह प्रक्रिया बार-बार दोहराई जाती है। इसे रग्बी से लिया गया है और क्रिकेटरों के लिए यह यो-यो टेस्ट का विकल्प माना जा रहा है।

Rohit Sharma Clears Bronco Test, Gill & Bumrah Pass; Full Squad Fit Ahead of Asia Cup
फिटनेस टेस्ट – फोटो : ANI

रोहित वनडे सीरीज में खेलेंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु में टेस्ट के दौरान सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सभी लोग रोहित की शारीरिक दमखम और उनके प्रदर्शन से प्रभावित थे। रोहित भारतीय खिलाड़ी के रूप में केवल वनडे प्रारूप में ही सक्रिय हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेला था। हालिया रिपोर्ट और किए गए परीक्षण के परिणाम उनके लिए बड़ी राहत की बात होंगे। रोहित शर्मा के लिए आने वाला समय दिलचस्प है।उन्होंने पिछले साल भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था और लगभग एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया। अक्तूबर में उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (19, 23 और 25 अक्तूबर में भागीदारी तय है। हालांकि, यह देखना बाकी है कि क्या वह 30 सितंबर से 5 अक्तूबर तक कानपुर में होने वाले इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के तीन वनडे मैचों में भी हिस्सा लेंगे या नहीं।

Rohit Sharma Clears Bronco Test, Gill & Bumrah Pass; Full Squad Fit Ahead of Asia Cup
फिटनेस टेस्ट – फोटो : ANI

गिल-बुमराह भी फिट

सिर्फ रोहित ही नहीं, बल्कि शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह ने भी अपने-अपने टेस्ट पास किए। गिल ने आराम से न्यूनतम मानक हासिल किए, जबकि बुमराह ने चोट से उबरने के बाद अपनी लय और फिटनेस दोनों साबित की। खिलाड़ियों का DXA स्कैन भी हुआ जिसमें बॉडी कंपोजिशन और बोन स्ट्रेंथ की जांच की गई। गिल को आगामी एशिया कप के लिए उपकप्तान बनाया गया है। एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत नौ सितंबर से होगी।

Rohit Sharma Clears Bronco Test, Gill & Bumrah Pass; Full Squad Fit Ahead of Asia Cup
फिटनेस टेस्ट – फोटो : ANI

सिराज-यशस्वी का भी टेस्ट

भारत के अन्य खिलाड़ियों में मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने भी यह टेस्ट बिना किसी दिक्कत के पूरा किया। जायसवाल और सुंदर एशिया कप के लिए स्टैंडबाय सूची में हैं, जबकि ठाकुर अब दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की कप्तानी करते दिखेंगे। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्रोंको टेस्ट के दौरान अपने ऊंचे स्कोर से सबको खासा प्रभावित किया।

Rohit Sharma Clears Bronco Test, Gill & Bumrah Pass; Full Squad Fit Ahead of Asia Cup
अर्शदीप सिंह – फोटो : ANI
सभी खिलाड़ियों ने 30 और 31 अगस्त को हुए फिटनेस टेस्ट पास किए। वहीं एशिया कप टीम के अन्य सदस्य, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और रियान पराग (स्टैंडबाय) पहले ही दलीप ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल खेल चुके थे, इसलिए उनके लिए अलग टेस्ट नहीं रखा गया। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, जो एशिया कप के लिए स्टैंडबाय सूची में हैं, ग्रोइन की समस्या के कारण क्वार्टरफाइनल से बाहर रहे। वह इस समय मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। कुल मिलाकर, फिटनेस टेस्ट के नतीजों ने टीम इंडिया के लिए एशिया कप से पहले एक सकारात्मक तस्वीर पेश की है। गिल-बुमराह की फिटनेस और अन्य खिलाड़ियों की तत्परता ने मैनेजमेंट को राहत दी है। अब देखना होगा कि यह ऊर्जा मैदान पर किस तरह झलकती है।

Share it :

End