UP: काशी में गंगा चेतावनी बिंदु पार…मणिकर्णिका घाट की गलियों में लगी शवों की कतार, इतने परिवारों ने छोड़ा घर

download va
काशी में गंगा चेतावनी बिंदु से 10 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई है। 15 गांव और शहर के 10 मोहल्ले प्रभावित हो गए हैं। मणिकर्णिका घाट की गलियों में शवों की कतार लगी है।

UP varanasi flood news Ganga crossed warning point in Kashi Rows of bodies in the streets of Manikarnika Ghat
varanasi flood – फोटो :
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी चेतावनी बिंदु को पार कर गई है। गंगा अब 70.36 मीटर के ऊपर बह रही है। जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अब धीरे-धीरे जलस्तर खतरे के निशान 71.26 मीटर की तरफ बढ़ता जा रहा है।

गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से मणिकर्णिका घाट की गलियों में नाव चलने लगी हैं। शवदाह करने के लिए लोगों को कतार लगानी पड़ रही है। गंगा में बाढ़ की वजह से 15 गांव और शहर के 10 मोहल्ले प्रभावित हो चुके हैं। अब तक 436 परिवारों ने अपना घर छोड़ दिया है।

UP varanasi flood news Ganga crossed warning point in Kashi Rows of bodies in the streets of Manikarnika Ghat
पुराना पुल से कचहरी जाने वाला पुल भी वरुणा में आई बाढ़ से में डूब गया – फोटो :
जलस्तर में हर घंटे चार सेंटीमीटर की बढ़ोतरी
केंद्रीय जल आयोग की ओर जारी बाढ़ बुलेटिन के अनुसार, सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 69.92 मीटर था और जलस्तर में हर घंटे चार सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही थी। शाम चार बजे गंगा ने चेतावनी बिंदु 70.26 को पार कर लिया और जलस्तर 70.28 मीटर था।

UP varanasi flood news Ganga crossed warning point in Kashi Rows of bodies in the streets of Manikarnika Ghat
नक्खीघाट के पुल के वरुणा जाने वाला पुल बाढ़ से डूब गया – फोटो :
शाम को छह बजे गंगा का जलस्तर 70.36 मीटर पहुंच गया था जो कि चेतावनी बिंदु से 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा था। मणिकर्णिका घाट की गलियों में नाव चल रही है और छत पर शवदाह के कारण गलियों में शवयात्रियों को 30 से 40 मिनट का इंतजार करना पड़ रहा है।

UP varanasi flood news Ganga crossed warning point in Kashi Rows of bodies in the streets of Manikarnika Ghat
मणिकर्णिका घाट पर गंगा में आए बाढ़ के कारण लगी शवों की कतार – फोटो :
बाबा मसाननाथ सेवा समिति के संजय गुप्ता ने बताया कि जलस्तर बढ़ने के कारण शवदाह में दिक्कत हो रही है और शवयात्रियों को 30 से 40 मिनट इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं, हरिश्चंद्र घाट पर गलियों में भी अब जगह कम पड़ने लगी है। घाट के सारे मंदिर पानी में डूब चुके हैं।

UP varanasi flood news Ganga crossed warning point in Kashi Rows of bodies in the streets of Manikarnika Ghat
विंध्याचल में दीवान घाट पर बाढ़ के पानी से डूबीं दुकानें – फोटो :
घनी आबादी वाले इलाकों में घुसा वरुणा का पानी
केंद्रीय जल आयोग का अनुमान है कि इस वर्ष बाढ़ का कहर भयावह हो सकता है। गंगा के उफान और वरुणा में पलट प्रवाह से दीनदयालपुर, पैगंबरपुर, पुलकोहना, पुराना पुल, रूप्पनपुर और सलारपुर सहित कई तटीय बस्तियों के हालात गंभीर हो गए हैं।

UP varanasi flood news Ganga crossed warning point in Kashi Rows of bodies in the streets of Manikarnika Ghat
नगवा इलाके में पुष्कर तालाब जाने वाले रास्ते पर जलस्तर बढ़ने के बाद पानी सड़क पर आने से रास्ता बंद हो – फोटो :
किसान संजय चौधरी और अजय चौधरी ने बताया कि उनके खेतों में लगी भिंडी, लौकी, टमाटर, नेनुआ जैसी मौसमी सब्जियां पानी में डूब चुकी हैं और फसल बर्बादी के कगार पर है।

UP varanasi flood news Ganga crossed warning point in Kashi Rows of bodies in the streets of Manikarnika Ghat
वरुणा में आई बाढ़ से नक्खीघाट इलाके में डूबे घरों से अपना सामान व बच्चों को लेकर पानी से निकलते लोग – फोटो :
वरुणा का प्रचंड रूप देख बाढ़ में फंसे लोगों में भय का माहौल है। नक्खी घाट निवासी संजय गुप्ता, दीनदयालपुर के रमेश सोनकर, विजय सोनकर ने बताया कि बाढ़ की स्थिति को देख कर 2014 की स्थिति की याद आ रही है।

UP varanasi flood news Ganga crossed warning point in Kashi Rows of bodies in the streets of Manikarnika Ghat
वरुणा में आई बाढ़ में नक्खीघाट पर डूबे मकानों से अपना सामान व बच्चों को लेकर पानी से निकलते लोग – फोटो :
1978 का रिकॉर्ड टूटने की आशंका
गंगा नदी का जलस्तर अब डराने लगा है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा और वरुणा नदियों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ने की आशंका है। स्थानीय लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि आने वाले दो चार दिन तक अगर यही हालात रहे हो जलस्तर खतरे के निशान को भी पार कर सकता है। यह स्थिति 1978 के रिकॉर्ड जलस्तर 73.901 मीटर के करीब होगी।

UP varanasi flood news Ganga crossed warning point in Kashi Rows of bodies in the streets of Manikarnika Ghat
वाराणसी में गंगा में आए बाढ़ के पानी में डूब दशाश्वमेध घाट स्थित जल पुलिस का कार्यालय – फोटो
ढाब क्षेत्र में खेती को खतरा, राहत शिविर में पहुंचे ग्रामीण
चिरईगांव क्षेत्र में बाढ़ का संकट गहराने लगा है। बाढ़ का पानी अब उन क्षेत्रों को भी पार कर गया है, जो कुछ दिन पहले ही डूबे थे। यदि पानी का बढ़ाव इसी तरह जारी रहा तो किसानों की सब्जियों की नर्सरी नष्ट हो सकती है।

UP varanasi flood news Ganga crossed warning point in Kashi Rows of bodies in the streets of Manikarnika Ghat
पुराना पुल से कचहरी जाने वाला पुल भी वरुणा में आई बाढ़ से में डूब गया – फोटो :
गलियों में घुसा पानी, रास्ता बंद
गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद नगवां नाला से पानी घुसने के कारण नगवां नाला के किनारे से होकर अस्सी पुष्कर तालाब जाने वाले रास्ते पर पानी लग गया है। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की मदद से चैनल गेट को बंद करवाया गया और पानी के निकासी करने के लिए मोटर पंप को चलवाया गया।

UP varanasi flood news Ganga crossed warning point in Kashi Rows of bodies in the streets of Manikarnika Ghat
गंगा किनारे दिख रहा मंदिर का शिखर। – फोटो :
मंडलायुक्त ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
बाढ़ी की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जनजीवन की सुरक्षा और संभावित आपदा से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए मंडलायुक्त एस राजलिंगम व उपमहानिरीक्षक 11वीं एनडीआरएफ मनोज शर्मा ने संयुक्त रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

UP varanasi flood news Ganga crossed warning point in Kashi Rows of bodies in the streets of Manikarnika Ghat
वाराणसी में घाट किनारे सैकड़ों मंदिर डूबे। – फोटो :
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ से निपटने की तैयारियों, त्वरित बचाव कार्यों एवं राहत वित्तरण व्यवस्था को समीक्षा की।

UP varanasi flood news Ganga crossed warning point in Kashi Rows of bodies in the streets of Manikarnika Ghat
बच्ची को लेकर सामान ढोती महिला। – फोटो :
उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें हर स्तर पर स्थानीय प्रशासन के साथ सतत समन्वय बनाए हुए हैं और किसी भी स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तैयार है।

UP varanasi flood news Ganga crossed warning point in Kashi Rows of bodies in the streets of Manikarnika Ghat
वरुणा का पानी बढ़ने से शुरू हो गया पलायन। – फोटो :
गंगा नदी का जलस्तर
गंगा नदी का वर्तमान जलस्तर-70.36
गंगा नदी का चेतावनी बिंदु-70.26
गंगा नदी का खतरे का बिंदु-71.26
गंगा नदी का अधिकतम जलस्तर-73.90

UP varanasi flood news Ganga crossed warning point in Kashi Rows of bodies in the streets of Manikarnika Ghat
अस्सी घाट पर गंगा का पानी। – फोटो :
प्रभावित वार्ड/मोहल्ले-10
प्रभावित कृषकों की संख्या-294
प्रभावित कृषि क्षेत्रफल-53.6589

UP varanasi flood news Ganga crossed warning point in Kashi Rows of bodies in the streets of Manikarnika Ghat
वरुणा काॅरिडोर भी डूबा। – फोटो :
बाढ़ से विस्थापित परिवार
कुल विस्थापित परिवार-436
सुरक्षित स्थान पर रहने वाले परिवार-227
बाढ़ राहत शिविर में रहने वाले परिवार-209

Share it :

End