UP: योगी सरकार के बेड़े में शामिल होगा अगस्ता हेलीकाप्टर, प्रशिक्षण के लिए 13 अगस्त से इटली भेजे जाएंगे पायलट

images (2)

Agusta helicopters: विश्व का सबसे आधुनिक हेलीकॉप्टर अगस्ता जल्द ही प्रदेश सरकार के बेड़े में शामिल होगा। इसके लिए पायलटों को विशेष प्रशिक्षण के लिए इटली भेजा जाएगा।

UP: Agusta helicopter will be included in the fleet of Yogi government, pilots will be sent to Italy for train
अगस्ता हेलीकॉप्टर यूपी सरकार के बेड़े में। – फोटो : India Views

 विश्व के सबसे अत्याधुनिक हेलीकाप्टरों में शुमार अगस्ता एडब्लू 139 जल्द यूपी सरकार के बेड़े में शामिल होगा। इस हेलीकाप्टर खरीद की मंजूरी के साथ ही तीन पायलटों को विशेष प्रशिक्षण के लिए इटली भेजा जाएगा। नागरिक उड्डयन विभाग ने इसकी मंजूरी देते हुए आदेश जारी कर दिया है।

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर की निर्माता कंपनी इटली की लियोनार्डो हेलीकाप्टर है, जो पायलटों को हेलीकाप्टर की उड़ान के लिए तकनीकी और आपात स्थिति में लैंडिंग का प्रशिक्षण देगी। इसके तहत कैप्टन अमित कुमार भूटानी और कैप्टन अक्षय जायसवाल को 13 अगस्त से 10 अक्तूबर तक और कैप्टन राजेश कुमाार शर्मा को 9 अक्तूबर से 27 नवंबर तक विशेष प्रशिक्षण के लिए इटली भेजा जाएगा। विदेश यात्रा के दौरान उनके हवाई किराया, दैनिक भत्ता, होटल, बीमा, वीजा शुल्क आदि पर 50.40 लाख रुपये के खर्च को शासन ने मंजूरी दे दी है। अमित और अक्षय पर प्रति पायलट 17.61 लाख रुपये और राजेश शर्मा पर 15.18 लाख रुपये खर्च होंगे। प्रदेश सरकार हेलीकाप्टर के अलावा एक नया अत्याधुनिक चार्टर्ड प्लेन भी खरीदने की तैयारी कर रही है।

चार्टर्ड प्लेन और हेलीकाप्टर खरीदने में 600 से 700 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इससे पहले मायावती और अखिलेश यादव के शासनकाल में चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर की खरीद हुई थी। योगी सरकार में पहली बार चार्टर्ड प्लेन और हेलीकाप्टर खरीदने का फैसला हुआ है। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर के साथ फ्रांस के में बने फ्लेकन या बॉम्बार्डियर चार्टर्ड प्लेन को लेकर विचार किया जा रहा है। अमेरिका और यूरोप की चार बड़ी कंपनियों ने चार्टर्ड प्लेन के लिए अपना प्रस्ताव दिया है।

नागरिक उड्डयन विभाग के मुताबिक, नया चार्टर्ड प्लेन और हेलीकाप्टर खरीद के साथ ही सरकार के हवाई बेड़े में पांच चार्टर्ड प्लेन और चार हेलीकाप्टर हो जाएगे। देश के किसी भी राज्य की सरकार के पास इतने चार्टर प्लेन और हेलीकॉप्टर नहीं हैं। मायावती सरकार में वर्ष 2008 में एक बीचक्राफ्ट प्रीमियर 1-ए जेट और हॉकर 900 एक्सपी खरीदा गया था। अखिलेश यादव की सरकार में एक बीचक्राफ्ट 200 टर्बोप्रॉप एयरक्राफ्ट और एक बेल 412 हेलिकॉप्टर खरीदा गया था।

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर की खूबियां

-अधिकतम रफ्तार 278 किलोमीटर प्रति घंटा
-बुलेटप्रूफ बॉडी
-मशीनगन फिट करने की सुविधा
-दो पायलट की क्षमता
-तीन ताकतवर इंजन
-हवा में ईंधन भरने की क्षमता
-सबसे बड़ा केबिन 8.3 फीट चौड़ा, 6.1 फीट ऊंचा
-अधिकतम वजन 15,600 किलो

Share it :

End