UP: रनवे पर जा रहे विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, यात्री को क्रू मेंबर ने नीचे उतारा; फ्लाइट लेट

Babatpur Airport
वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश के बाद अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने यात्री को पकड़कर नीचे उतार दिया। उनसे पूछताछ की गई। इससे फ्लाइट एक घंटे लेट हो गई।

Two passengers attempt to open emergency gate of plane on runway crew members apprehend flight delayed
अकासा की विमान को रोका गया। – फोटो : India Views

Babatpur Airport Varanasi: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को वाराणसी से मुंबई जाने के लिए एप्रन से रनवे पर जा रहे विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की गई। यह देख क्रू मेंबर ने यात्री को रोका और पायलट को सूचना दी।

पायलट ने तत्काल एटीसी से संपर्क कर विमान को वापस एप्रन पर लाया। एप्रन पर आने के बाद दोनों यात्रियों को विमान से उतार कर और सुरक्षाकर्मियों को सौंपा गया। सुरक्षाकर्मीयी ने उनसे पूछताछ शुरू की। वहीं, विमान की भी जांच की गई। जिससे विमान लगभग एक घंटे देरी से रवाना हो सका।

जानकारी के अनुसार, अकासा एयरलाइंस का विमान क्यूपी 1498 मुंबई से शाम चार बजे उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर शाम 6:20 बजे पहुंचा। फिर वही विमान क्यूपी 1497 बनकर वाराणसी से मुंबई के लिए शाम 6:45 बजे उड़ान भरने के लिए एप्रन से रनवे की ओर जा रही थी। 

एक घंटे बाद उड़ा विमान

जौनपुर के गौरा बादशाहपुर निवासी यात्री सुजीत सिंह द्वारा विमान का इमरजेंसी डोर खोलने का प्रयास किया गया। क्रू मेंबर्स ने तत्काल इसकी सूचना पायलट को दी। पायलट ने एटीसी से संपर्क कर विमान को वापस किया। इस दौरान अफरातफरी का माहौल हो गया। यात्री को विमान से उतारने के बाद पुलिस को सूचना दे दिया गया है। इस दौरान सभी प्रक्रियाओं के बाद विमान एक घंटे देरी से पुनः रवाना हुआ।

Share it :

End