UP: विकास के खाके पर विधानसभा में होगी 24 घंटे चर्चा, मंत्री और अधिकारी तैयार करेंगे विजन डॉक्यूमेंट-2047

CM_yogi

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश के विकास को लेकर बनाए जा रहे विजन डॉक्यूमेंट-2047 पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान लगातार 24 घंटे तक चर्चा होगी।

UP: There will be a 24 hour discussion in the assembly on the development plan.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। (फाइल फोटो) – फोटो : India Views

उत्तर प्रदेश सरकार यूपी के विकास को लेकर गंभीर पहल करते हुए विकसित भारत-विकसित उप्र-2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेगी। इसके आधार पर प्रदेश के विकास का खाका खींचा जाएगा और उसके मुताबिक काम होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया है।

बैठक में यह भी तय हुआ कि विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के लिए 24 घंटे विधानसभा लगातार चलेगी। 13 अगस्त की सुबह 11 बजे से शुरू होकर यह चर्चा 14 अगस्त तक जारी रहेगी। इसमें सभी मंत्री अपने अपने विभाग का विजन डाक्यूमेंट पेश करेंगे। यह विजन डॉक्यूमेंट नागरिकों के सुझाव से तैयार होगा। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को अधिकारियों के साथ मिलकर इसे तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस विजन डॉक्यूमेंट के जरिए ही प्रदेश के आगामी विकास लक्ष्यों को पूरा किया जाना है। सीएम ने कहा कि इसके जरिए गांव, गरीब, किसान, व्यापारी व युवकों के साथ ही आम लोगों का जीवन बेहतर बनाने का लक्ष्य रखा जाएगा। इससे पहले 2019 में भी 2 अक्तूबर की सुबह 11 बजे से तीन अक्तूबर की रात 11 बजे तक लगातार 36 घंटे सदन का विशेष सत्र चला था।

Share it :

End