UP: स्कूल में छात्रा का बाथरूम तक पीछा करता था शिक्षक, अंदर जाकर उसके शरीर को छूता था… गिरफ्तार किया गया

rape_03ab74f19d51a0735b2e243ed8789f09

राजधानी लखनऊ के एक प्रतिष्ठित स्कूल में एक शिक्षक छात्रा से छेड़छाड़ करता था। आरोप है कि शिक्षक मोहित मिश्र छात्रा के बाथरूम जाने पर उसका पीछा करता था और बाथरूम के अंदर जाकर उसके शरीर को छूता था।

Teacher molested a student in school, arrested in Lucknow.
– फोटो : India Views

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एक प्रतिष्ठित स्कूल के गणित के शिक्षक मोहित मिश्र पर कक्षा-7 की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप है। साथ ही यह भी आरोप है कि छात्रा पर कुछ शिक्षकों ने शिकायत न करने का दबाव भी बनाया था। बृहस्पतिवार को छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक व अन्य अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़, धमकाने व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपी शिक्षक मोहित को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सआदतगंज निवासी 13 वर्षीय छात्रा ठाकुरगंज मंजू टंडन ढाल स्थित सेंट जोसेफ स्कूल (बजाज ग्रुप) में पढ़ती है। बृहस्पतिवार को छात्रा के पिता छुट्टी के वक्त उसे स्कूल लेने पहुंचे। सभी बच्चे निकल आए, पर किशोरी नहीं निकली। पिता ने इधर-उधर पता करना शुरू किया तो कुछ देर के बाद बेटी स्कूल के अंदर से रोते हुए आती दिखी। उन्होंने बेटी से बातचीत की तो उसने बताया कि गणित के शिक्षक मोहित मिश्र करीब 15 दिनों से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। इतना ही नहीं कुछ शिक्षकों ने छात्रा पर घरवालों से शिकायत न करने का दबाव भी बनाया था। बेटी की बात सुनकर पिता फौरन शिकायत लेकर ठाकुरगंज थाने पहुंचे और आरोपी शिक्षक मोहित मिश्र व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया।

बाथरूम तक पीछा करता था आरोपी : आरोप है कि शिक्षक मोहित मिश्र छात्रा के बाथरूम जाने पर उसका पीछा करता था और बाथरूम के अंदर जाकर उसके शरीर को छूता था। डीसीपी ने बताया कि छात्रा को धमकाने वाले शिक्षकों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द ही स्कूल के लोगों से पूछताछ की जाएगी। पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि स्कूल में मौजूद एक अभिभावक ने आरोपी टीचर पर उनकी बहन से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। साथ ही इसके पहले करीब पांच छात्राओं ने भी अपने घर में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत की है।

ऐसे रखें बच्चों को सुरक्षित

Teacher molested a student in school, arrested in Lucknow.
गिरफ्तार शिक्षक मोहित। (स्रोत – पुलिस) – फोटो : India Views

– बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श के बीच का फर्क समझाएं।
– बच्चों को बताएं कि कोई गलत हरकत करे तो वह डरें नहीं, घर में जरूर बताएं।
– माता-पिता बच्चों को अपना मोबाइल नंबर याद कराएं।
– बच्चों से वाहन चालक, नौकर और अन्य लोगों के व्यवहार के बारे में पूछते रहें।
– समय-समय पर बच्चों से यौन हिंसा के बारे में भी बातचीत करें।

सेंट जोसेफ स्कूल (बजाज ग्रुप) के प्रबंधक राजेश अग्रवाल का कहना है कि बच्ची की शिकायत पर तुरंत सीसीटीवी फुटेज देखी गई। उसमें ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया। पुलिस ने भी सीसीटीवी देखा, वह भी संतुष्ट थी। इसके बाद मामले में एफआईआर हुई। अब पुलिस विस्तृत जांच कर रही है। विद्यालय का फिलहाल कोई रोल नहीं है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

s