बरेली में बवाल के बाद से शहरभर में चौकसी बरकरार है। दशहरा और जुमा को देखते हुए सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन ने फोन नंबर भी जारी किए हैं। कहा गया है कि अगर किसी को शांति व्यवस्था आदि से संबंधित कोई शिकायत या समस्या हो तो जानकारी दे सकता है।

बरेली में बवाल के बाद से शहरभर में चौकसी बरकरार है। दशहरा और जुमा को देखते हुए सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन ने फोन नंबर भी जारी किए हैं। कहा गया है कि अगर किसी को शांति व्यवस्था आदि से संबंधित कोई शिकायत या समस्या हो तो जानकारी दे सकता है।

बरेली जिले में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। दशहरा और इसके बाद जुमा को देखते हुए चौकसी और बढ़ा दी गई है। शहर के हालात देखते हुए दूसरे जिलों से आई पुलिस को चार अक्तूबर तक रोक लिया गया है। फिलहाल करीब आठ हजार पुलिसकर्मी व अधिकारी जिले में तैनात हैं। इनमें करीब छह हजार की तैनाती शहर में ही है। दशहरा पर लगने वाले मेलों में भीड़ देखते हुए पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों व मिश्रित आबादी में सुरक्षा बढ़ाई गई है, ऐसी जगह ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

फोन नंबर जारी
जिला प्रशासन ने शहर के हालात के मद्देनजर फोन नंबर जारी किए हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सौरभ दुबे ने बताया कि जनपद बरेली में आगामी त्योहारों व शांति व्यवस्था आदि से संबंधित कोई शिकायत या समस्या हो तो फोन नंबर 0581-2422202 व 0581-2428188 पर जानकारी दी जा सकती है।
