सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। मारे गए बदमाशों की पहचान संजय तिवारी और राजू तिवारी के रूप में हुई जिन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। मुठभेड़ पिसावां थाना क्षेत्र में हुई।

HighLights
- पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
- एक-एक लाख रुपये का घोषित था इनाम, पिस्टल बरामद
गोली लगने से घायल बदमाशों को सीएचसी पिसावां लाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां मृत घोषित कर दिया गया। महोली के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की आठ मार्च को सीतापुर- बरेली हाईवे पर हेमपुर रेलवे ओवरब्रिज पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।राघवेन्द्र को चार गोली लगी थी।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ की पांच टीम पिसावां थाना क्षेत्र में चेकिंग कर थीं। महोली-पिसावां मार्ग पर दूल्हापुर तिराहे के पास बाइक सवार दो युवक निकले। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।
इस पर पुलिस पर बाइक सवार फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में युवकों के गोली लगी। पहचान मिश्रिख के गांव अटवा के संजय तिवारी उर्फ अकील और राजू तिवारी उर्फ रिजवान के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों को इलाज के जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां मौत हो गई हो गई।
एसपी ने बताया कि दोनों पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में शामिल थे। दोनों पर पहले से एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। दोनों के पास से एक कार्बाइन व एक पिस्टल बरामद हुआ है।