Uttarkashi Update: गोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव धराली खीर गंगा नदी में बादल फटने से आए सैलाब से तबाह हो गया, दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक आए सैलाब के चलते चारों और पसरा मलबा ही मलबा फैल गया।

HighLights
- उत्तरकाशी के धाराली गांव में बादल फटने से तबाही, दर्जनों मकान-होटल बहे
- उत्तरकाशी में आए जलप्रलय से अब तक 4 की मौत, दर्जनों के लापता होने की सूचना
- बड़े पैमाने पर चल रहा है राहत व बचाव कार्य; PM मोदी ने CM से फोन पर की बात
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। Uttarkashi Cloudburst Live Update: गंगोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव धराली खीर गंगा नदी में बादल फटने से आए सैलाब से तबाह हो गया, दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक आए सैलाब के चलते चारों और पसरा मलबा ही मलबा फैल गया। इस घटना में करीब 15 से 20 होटल व घरों को नुकसान की सूचना मिल रही है। जिला प्रशासन के अनुसार आपदा में चार लोगों के मौत की हो चुकी है।
आपदा की सूचना पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन आदि की टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिया है। धराली के ठीक सामने स्थिति मुखबा गांव से लोगों से खीर गंगा नदी में आए सैलाब मोबाइल में कैद किया, कुछ ही देर में जलप्रलय के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित होने लगे। सैलाब की दिल दहलाने वाले कई वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ ही पलों में पूरा इलाका मलबे से ढक गया।
Uttarkashi Cloudburst Live Update in Hindi
नैनीताल के स्कूलों मे एक दिवसीय अवकाश घोषित
जिले में लगातार हो भारी बारिश और मौसम विभाग की ओर से बुधवार के लिए जारी भारी बारिश के अलर्ट जारी किया गया है।
आसमानी आफत को देखते हुए देहरादून में स्कूल बंद
देहरादून के 12वीं तक के स्कूलों में आज अवकाश
केदारनाथ यात्रा स्थगित
धराली की घटना ने केदारनाथ में वर्ष 2013 में आई आपदा की याद दिला दी है। इस बीच रुद्रप्रयाग जिले में भी लगातार वर्षा हो रही है। धराली में आई आपदा के बाद तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया है।
उत्तरकाशी से लेकर देहरादून तक स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट मोड पर
हर्षिल पीएचसी, भटवाड़ी पीएचसी, जिला अस्पताल उत्तरकाशी के साथ ही एम्स ऋषिकेश और दून अस्पताल में उपचार के लिए आवश्यक तैयारियां करते हुए बेड रिजर्व कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने चिकित्सकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
दो और स्थानों पर फटा बादल
धराली में बादल फटने से आई विनाशकारी बाढ़ के कुछ घंटे बाद ही जिले में दो और स्थानों पर बादल फटा। दोपहर करीब तीन बजे हर्षिल और गंगनानी के बीच सुक्की टाप के पास बादल फटने से लोग दहशत में आ गए।
सरकार ने वायु सेना से मांगी मदद
धराली में युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है, लेकिन हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने वायुसेना से भी मदद मांगी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से दो एमआइ हेलीकाप्टर व एक चिनूक हेलीकाप्टर के लिए वायु सेना को अनुरोध पत्र भेजा गया है।
उत्तरकाशी समेत छह जिलों में आज भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट
उत्तराखंड में वर्षा भारी कहर बरपा रही है। पहाड़ से मैदान तक जोरदार वर्षा से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। बीते दो दिनों से ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। पहाड़ों में भूस्खलन और अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। वहीं, मैदानी जिलों में भी नदी-नालों के उफान के कारण आपदा जैसे हालात हो गए हैं। फिलहाल प्रदेश में आसमानी आफत से राहत मिलने के आसार कम हैं। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए भी उत्तरकाशी समेत छह जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में भी तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। गुरुवार के बाद से भारी वर्षा से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
उत्तराखंड को लेकर IMD का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक छः अगस्त को जनपद चमोली में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। अपर जिलाधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विवेक प्रकाश द्वारा जारी आदेश में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में संचालित समस्त शासकीय, गैर-शासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक कल आज को अवकाश घोषित किया गया है।
राहत कार्य के लिए सीनियर पुलिस अधिकारियों और स्पेशल पुलिस फोर्स की तैनाती
दो आईजी, तीन एसपी, एक कमांडेंट, 11 डिप्टी एसपी सहित 300 पुलिस कर्मी रवाना
उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं विशेष पुलिस बलों की तत्काल तैनाती की गई है।
Uttarkashi cloudburst News Live: बारिश की चेतावनी, इन जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद
उत्तराखण्ड में मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी को देखते हुए। राज्य के चंपावत, पौड़ी और उधमसिंह नगर में कक्षा 1 से 12वीं तक सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
राहत बचाव कार्य जारी
ITBP द्वारा 80 स्थानीय लोगों को कोपांग राहत शिविर में रखा गया है।
Uttarkashi cloudburst: योगी आदित्यनाथ ने सीएम धामी को हर संभव मदद का दिया आश्वासन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फ़ोन पर बात की। मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने सीएम धामी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सेना के 11 लापता जवानों में 2 को सकुशल बचाए गए
सेना के प्रवक्ता के अनुसार 11 लापता जवानों में 2 को सकुशल बचाए गए
8-10 भारतीय सेना के जवान लापता
निचले हर्षिल क्षेत्र में एक शिविर से 8-10 भारतीय सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अपने ही लोगों के लापता होने के बावजूद, भारतीय सेना के जवान राहत कार्यों में लगे हुए हैं: भारतीय सेना के अधिकारी
धराली के आसपास दर्ज हुई सामान्य वर्षा
मौसम विज्ञान केंद्र के आटोमेटिक वेदर स्टेशन भटवाड़ी और हर्षिल में स्थापित हैं। धराली में कोई उपकरण नहीं लगे हैं। ऐसे में हर्षिल और भटवाड़ी क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर 100 मिमी से कम वर्षा दर्ज की गई है। जिससे धराली में अतिवृष्टि होने को लेकर शंका बनी हुई है। हालांकि, मौसम साफ होने पर विशेषज्ञों की टीम घटना की पड़ताल करने में जुटेगी। लेकिन, फिलहाल इसे अतिवृष्टि के कारण आई आपदा ही माना जा रहा है।
केदारनाथ यात्रा को रोका
रुद्रप्रयाग। लगातार बारिश होने के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया है।
उत्तरकाशी में आए प्रकोप पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने जताई चिंता
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि खीर गंगा में आई प्राकृतिक आपदा ने खूबसूरत गांव धराली को अपनी चपेट में ले लिया, यह बेहद चिंताजनक घटना है। उन्होंने कहा कि बादल फटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। केदारनाथ त्रासदी के दौरान भी हमने इसका विनाशकारी प्रभाव देखा था जोकि चिंता का विषय है।
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना को लेकर CM धामी ने बुलाई बैठक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में राज्य आपदा परिचालन केंद्र में अधिकारियों के साथ बैठक की और उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद स्थिति का जायजा लिया।
धराली आपदा की टाइमलाइन
- 1:30 बजे धराली में बादल फटने से आई विनाशकारी बाढ़
- 1:40 बजे घटना की सूचना आपदा प्रबंधन केंद्र को मिली
- 1.49 बजे घटना के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से हुए प्रसारित
- 2:00 बजे राहत एवं बचाव दल घटनास्थल के लिए हुए रवाना
- 2:00 बजे हर्षिल में तैनात से ने शुरु किया राहत एवं बचाव कार्य
- 2.54 बजे एसपी सरिता डोबाल घटनास्थल को रवाना हुई
- 03:24 बजे राहत एवं बचाव दलों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया
- 03:41 बजे जिलाधिकारी घटनास्थल के लिए हुए रवाना
तेल गाड़ में आए उफान का वीडियो
तेल गाड़ में आए उफान का वीडियो
30 ग्रामीण मोटर मार्गों पर यातायात ठप
जिला आपदा प्रबंधन विभाग पौड़ी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पांच बजे तक जनपद में 30 ग्रामीण मोटर मार्गों पर यातायात ठप हैं। जिनमें लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई की सड़कें शामिल है। जिन्हें सुचारू करने के लिए दोनों विभाग की कार्रवाई गतिमान है। इसके अलावा अन्य कोई बड़ी घटना या जन-धन की हानि आदि की सूचना नहीं हैं।
सेना ने पंद्रह मिनट में संभाला मोर्चा
उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र में सोमवार दोपहर पौने दो बजे धराली गांव के पास बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक तेज बहाव के साथ पानी और मलबा गांव में घुस आया, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही हर्षिल में तैनात सेना की यूनिट हरकत में आ गई और मात्र पंद्रह मिनट में राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सेना ने तत्काल प्रतिक्रिया दी। करीब 100 जवानों की टीम मौके पर भेजी गई, जिसने पंद्रह मिनट के भीतर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए। कठिन परिस्थितियों के बावजूद सेना अब तक करीब 20 लोगों को सुरक्षित निकाल चुकी है। घटना स्थल पर आइबेक्स ब्रिगेड (माउंटेन ब्रिगेड) के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। ब्रिगेड के चिकित्सक घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार प्रदान कर रहे हैं। सेना ने इंजीनियरिंग उपकरणों को भी जल्द से जल्द घटनास्थल तक पहुंचाने के प्रयास तेज कर दिए हैं, जिससे मलबा हटाने और राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके।लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीवास्तव ने कहा कि सेना का उद्देश्य है कि लापता सभी लोगों को जल्द खोजा जाए और नुकसान को न्यूनतम किया जाए।
हेल्पलाइन नंबर जारी
उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई आपदा के दृष्टिगत जिला प्रशासन उत्तरकाशी द्वारा निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
01374-222126, 222722
9456556431– DEOC Uttarkashi
चमोली में मलारी नीती हाइवे पर तपोवन के पास लगभग 50 मीटर सड़क धंसी
चमोली में मलारी नीती हाइवे पर तपोवन के पास लगभग 50 मीटर सड़क धंसी, आवाजाही बंद , नीती मलारी क्षेत्र को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है यह , सीमा में सेना वाहनों की आवाजाही भी बंद
जलप्रलय के बाद चार मोटर मार्ग बाधित
जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली रिर्पोट के अनुसार मंगलवार शाम पांच बजे तक जनपद में कुल सात मोटर मार्ग बाधित हैं। जिनमें लोक निर्माण विभाग का एक जिला मार्ग और दो ग्रामीण मार्ग, कुल तीन सड़कें अभी अवरोधित है। जबकि पीएमजीएसवाई की कुल चार मोटर मार्ग बाधित हैं। जिन्हें सुचारू करने के लिए दोनों विभाग की कार्रवाई गतिमान है। इसके अलावा अन्य कोई बड़ी घटना या जन-धन की हानि आदि की सूचना नहीं हैं।
बचाव एवं राहत कार्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है- माला राज्य लक्ष्मी शाह
टिहरी लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने उत्तरकाशी जनपद के धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा में हताहत हुई व्यक्तियों एवं उनके परिजनों की प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों की शीघ्र कुशलता हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। कहा कि हम सम्बंधित अधिकारियों, जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। एस डी आर एफ और एन डी आर एफ के अधिकारियों से भी संपर्क किया। उन्हें भी त्वरित कार्यवाही के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग को भी मोबाइल टीमों के साथ और अस्पताल में उचित व्यवस्था बनाए रखने के साथ तैयार किया गया ।
भागीरथी नदी का प्रवाह रुकने से झील बनने की सूचना
हर्षिल आर्मी कैंप के पास तेलगाड़ के उफान पर आने से भागीरथी नदी का प्रवाह रुकने से झील बनने की सूचना। झील बनने के चलते सुरक्षा के मध्येनजर हर्षिल को खाली करवाया गया है। उपला टकनौर जन कल्याण मंच के अध्यक्ष माधवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अतिवृष्टि के चलते तेलगाड़ उफान पर आया, इस कारण उफान के साथ आए मलबे के कारण भागीरथी नदी का प्रवाह बाधित होने से बनी झील के चलते एहतिहातन हर्षिल को खाली करवाया गया है। हालांकि अब झील का पानी धीरे-धीरे निकल रहा है।
गंगोत्री हाइवे को भी खतरा
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुक्की के सामने अवाना बुग्याल से आने वाली भेला नदी में उफान देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार 2013 की आपदा से अधिक उफान भागीरथी में आ गया है, इससे डबराणी के पास गंगोत्री हाइवे को भी खतरा हो गया है।
धराली खीरगंगा में रुक-रुक कर उफान आ रहा है, शाम 4:00 बजे खीरगंगा में फिर से उफान आया। जिससे कुछ और होटल और मकान तबाह हुए।
उत्तरकाशी के धराली में खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़
उत्तरकाशी के धराली में खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़