नवरात्रि पर रेलवे का तोहफ़ा, विंध्याचल धाम और पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

68ceab3f7b39d-file-photo-itg-20251465-16x9

नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। यह ट्रेन विंध्याचल धाम और पटना के बीच चलाई जाएगी, ताकि भक्त आसानी से दर्शन के लिए आ-जा सकें।

रेलवे के अनुसार, इस स्पेशल ट्रेन का नाम ‘पटना–प्रयागराज नवरात्रि मेला स्पेशल (अनारक्षित)’ रखा गया है। ट्रेन नंबर 04147 पटना जंक्शन से शाम 7 बजे खुलेगी और रात लगभग 12:30 बजे विंध्याचल पहुँचेगी। वापसी के लिए ट्रेन नंबर 04148 प्रयागराज से दोपहर 12:27 बजे रवाना होगी और शाम 6:20 बजे पटना पहुँचेगी।

ट्रेन का मार्ग पटना से प्रयागराज होकर विंध्याचल तक रहेगा और बीच में चुनिंदा स्टेशनों पर रुकावटें होंगी। इस सेवा से श्रद्धालुओं को नवरात्रि के दौरान यात्रा में बड़ी सहूलियत मिलेगी।

रेलवे ने बताया कि यात्रा की अवधि लगभग 5 से 6 घंटे होगी और यह सेवा केवल नवरात्रि के दौरान उपलब्ध रहेगी।

Share it :

End