Virat Kohli Rohit Sharma: भारतीय टीम का इंग्लैंड टूर समाप्त हो चुका है और अब टीम इंडिया का अगला मिशन है एशिया कप। लेकिन एशिया कप से पहले भारतीय टीम के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

कोहली और रोहित के वनडे फ्यूचर को लेकर फैली अटकलों पर बीसीसीआई ने अब चुप्पी तोड़ी हैं। बीसीसीआई का कहना है कि बोर्ड अभी उनके भविष्य को लेकर कोई निर्णय लेने की जल्दी में नहीं है और फिलहाल फोकस आगामी एशिया कप और अगले साल के टी20 विश्व कप की तैयारियों पर है।

BCCI ने Kohli और Rohit के ODI फ्यूचर पर तोड़ी चुप्पी

दरअसल, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद अब एशिया कप की शुरुआत तक इंडिया को कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेलना है। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म होने पर चर्चा तेज हो गई है।

दैनिक जागरण के खेल संपादक द्वारा ये संकेत दिया गया था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे (अक्टूबर 2025) में दोनों खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर को अलविदा कह सकते हैं।

साथ ही, अगर वे 2027 के विश्व कप तक खेलना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू वनडे टूर्नामेंट, विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेना जरूरी बताया गया है। बिना घरेलू क्रिकेट के चयन की संभावना कम मानी जा रही है।

इस बीच अब BCCI के एक अनुभवी सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि ऐसी कोई जल्दबाजी या ‘फेयरवेल मैच’ की चर्चा BCCI में नहीं हुई है। न ही किसी खिलाड़ी पर संन्यास के लिए दबाव डाला जा रहा है। बोर्ड संवेदनशील फैसले जल्दबाजी में नहीं करता और बड़े खिलाड़ियों के मामलों में सार्वजनिक भावना और खिलाड़ियों की इच्छा को महत्व देता है।

सूत्र के मुताबिक,

“दोनों खिलाड़ी कोहली और रोहित ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया है और फिलहाल केवल वनडे में सक्रिय हैं। उनके मन में अगर कोई योजना है तो जाहिर है कि वे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बड़े अधिकारियों को जरूर बताएंगे जैसा उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट दौरे से ठीक पहले किया था। वहीं हम अगर भारतीय टीम के नजरिए से देखे तो अगला बड़ा टूर्नामेंट फरवरी में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप और हमें अभी उसकी तैयारी करनी है, जिसमें हमारा ध्यान सितंबर महीने में होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट पर है जिसमें हमारी कोशिश अच्छी टीम भेजने की रहेगी।”

बता दें कि कोहली और रोहित ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए इस साल की शुरुआत में यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था, जहां भारत ने खिताब जीता था। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म होने के बाद से किसी ने भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है।