भारतीय महिला हॉकी टीम एशिया कप फाइनल में, खिताब के लिए चीन से भिड़ेगी

68c570b3d43c9-hockey-132502167-16x9

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने जापान को 1-1 की बराबरी पर रोकते हुए गोल अंतर के आधार पर फाइनल का टिकट हासिल किया।

फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और चीन के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करती रही हैं, जिससे खिताबी टक्कर रोमांचक रहने की उम्मीद है।

सेमीफाइनल में भारत ने शुरुआती बढ़त बनाई थी, लेकिन जापान ने जल्द ही गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने गोल करने की कोशिश की, मगर भारत के सधे हुए डिफेंस और गोलकीपर के शानदार प्रदर्शन ने परिणाम को ड्रॉ पर रोका और भारत को फाइनल तक पहुंचा दिया।

अब भारतीय टीम का लक्ष्य एशिया कप खिताब जीतकर एशियाई हॉकी में अपनी बादशाहत कायम रखना होगा, जबकि चीन पूरी ताकत से खिताब हासिल करने उतरेगा।

Share it :

End